प्रयागराज

मालगाड़ी की चपेट में आने से किसान की मौत

मालगाड़ी की चपेट में आने से किसान की मौत

जिगना,मिर्जापुर।स्थानीय थाना क्षेत्र के पाली गांव में बुधवार को मालगाड़ी की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद उर्फ भगंतू 58 पुत्र भगंतू पुत्र सम्पत्ति राम दोपहर में प्रयागराज जिले के मांडा थाना क्षेत्र के बसकड़ी गांव में केराना का सामान खरीदने के लिए दुकान पर जा रहा था। नई रेल लाइन पार करने के दौरान डाउन लाइन पर आ रही मालगाड़ी की चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक चार बेटों व चार बेटियों का पिता था। खेती-बाड़ी कर परिवार का पालन-पोषण करता था। थानाध्यक्ष रविकांत मिश्रा ने बताया कि मृतक के बेटे बृजेश कुमार की तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।