प्रयागराज

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 75 जोड़ों की कराई गई शादी

प्रयागराज से दुर्गा मिश्रा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

कोरांव प्रयागराज। नगर पंचायत कोरांव स्थित भागीरथी गेस्टहाऊस में सोमवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक राजमणि कोल एवं विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख मुकेश कोल रहे। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के दौरान 75 जोड़ों ने एक दूजे के संग अग्नि के सात फेरे लेकर पूरे रश्मों रिवाज से एक होने का संकल्प लिया। सभी जोड़ों ने मुख्य पुरोहित राकेश शुक्ला के विधिवत मंत्रोचारण के साथ अग्नि को साक्षी मानकर अपने जीवन की नई शुरुआत करने का संकल्प लिया। उक्त मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन खण्डविकास अधिकारी मुकेश कुमार एवं एडीओ पंचायत दिनेश चन्द्र पाठक द्वारा बड़े भव्य तरीके से सम्पन्न किया गया। वर वधू को आशीर्वाद देते हुए मुख्य अतिथि विधायक राजमणि कोल ने कहा कि भाजपा सरकार में बहुत से गरीब, असहाय लड़के लड़कियों की शादी की जो समस्याएं पैसे के अभाव में हुआ करती थी उसको समाप्त कर उनको अपने सरकारी खर्चे से परिणयसूत्र में बांधने का काम किया। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ गरीब बेटियों की शादी कराकर न केवल एक गरीब पिता का बोझ हल्का करने का काम कर रहे हैं बल्कि सैकड़ों हजारों कन्याओं का कन्यादान कर सबसे बड़ा पुण्य का काम कर रहे हैं। इसी के साथ विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख मुकेश कोल ने कहा कि भाजपा सरकार में जिन अनाथ और गरीब लड़कियों का कन्यादान करने वाला कोई नहीं है उसका सूबे के मुखिया स्वयं है और उनकी रश्मों रिवाज से शादी कराकर खुशहाल वैवाहिक जीवन बिताने के लिए ऐसे पुनित कार्य करते हुए देखे जा रहे है। कार्यक्रम का संचालन बबलू सिंह बहियारी ने किया। इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा नेता बबुआन द्विवेदी, शशी द्विवेदी, घनश्याम स्वर्णकार, अजीत प्रताप सिंह, संतरा देवी, संजय सिंह पटेल, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजू सिंह, प्रधान पारा गौरीशंकर तिवारी, रामानुज यादव आदि लोग मौजूद रहे।