मृतक सत्यम शर्मा की माता जी को एक लाख का चेक दिया गया

मृतक सत्यम शर्मा की माता जी को एक लाख का चेक दिया गया
कोराव प्रयागराज खीरी-कोरांव, प्रयागराज
पूरादत्तू निवासी मृतक सत्यम शर्मा के घर पहुंच कर सत्यम की माता को पूर्व सांसद लोकसभा राज्यसभा पूर्व मंत्री पूर्व विधायक कुंवर रेवती रमण सिंह जी के किए गए वादे के क्रम में एक लाख रुपए का चेक कोरांव विधानसभा प्रतिनिधि प्रमोद मिश्र पयासी ने दिया।प्रमोद मिश्र पयासी ने बताया कि कुंवर साहब का हमेशा से कोरांव विधान सभा में लगातार सहयोग मिलता रहता है, इसी क्रम में सत्यम शर्मा की माता को सहयोग राशि दी गई है।जहां पर प्रमुख रूप से लल्लन सिंह पटेल पूर्व जिला पंचायत सदस्य, राजेश पाण्डेय, भागीरथी केशरी, रबी सिंह लेडियारी प्रधान, लल्लन सिंह मेजा, दिलावर सिंह, देशराज सिंह, जिला पंचायत सदस्य योगेंद्र सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य पूर्व प्रधान पप्पू यादव, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सिरसा, समाजसेवी रिशु मिश्रा पुरादत्तू आदि लोग उपस्थित रहे।