मेजा उर्जा निगम के अधिकारियों की मिली भगत से, नहीं बन सकी 25 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क

मेजा उर्जा निगम के अधिकारियों की मिली भगत से, नहीं बन सकी 25 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क
मेजा प्रयागराज, प्राप्त जानकारी के अनुसार ,प्रयागराज सांसद डॉक्टर रीता बहुगुणा जोशी के कर कमलों के द्वारा शिलान्यास , किया गया था, जो एक वर्ष भी बीत जाने के बाद सड़क आज तक आदि अधूरी पड़ी रह गई। जिससे आने-जाने वाले ग्रामीणों को बहुत बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि, मेजर ऊर्जा निगम के अधिकारियों, तथा ठेकेदार, के मिली भगत से सारा धन बंदर बांट कर दिया गया। तथा वहां के संबंधित अधिकारी मौन धारण किए बैठे हैं। झड़ियाहि, गांव में, मेजा ऊर्जा निगम के द्वारा, झरियाही कब्रिस्तान से राम लखन के घर तक, इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कार्य, वर्ष 2019 और 20 में प्रयागराज सांसद, के द्वारा दिए गए धन का बंदर बांट, प्रत्यक्ष देखने को मिल रहा है। जिससे लोगों को सड़क पर चलने में, बालू , युक्त धूल सड़क पर उड़ रही है, लोगों का चलना दूभर हो गया है। जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ता चला जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि, इंटरलॉकिंग निर्माण इंटरलॉकिंग में, ठेकेदार तथा मेजा ऊर्जा निगम के अधिकारियों, बड़ी लापरवाही साबित हो रही हैं। जिससे निर्माण कार्य अधूरा पड़ा रह गया। आखिरकार शासन में सरकार के द्वारा जनता के चलने के लिए सड़क की व्यवस्था बनाई जा रही है। लेकिन उस पर भी संकट के बादल मड़राते नजर आ रहे हैं। मेजा ऊर्जा निगम के सारे दावे खोखले साबित हो रहे हैं, कब तक इस सड़क की और ध्यान दिया जाएगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी, ठेकेदार की होगी, जहां पर सरकार के द्वारा रास्ता और बिजली पानी पर बहुत विशेष फोकस किया जा रहा है। वहीं पर स्थलीय निरीक्षण करने पर सारे पोल खोलते नजर आ रहे हैं।कैसे होगा , विकास कार्य पूरा,