प्रयागराज

मेजा क्षेत्र में धडल्ले से चल रहा अवैध खनन का कारोबार

पुलिस कर उगाही खनन माफियाओं की बल्ले बल्ले

प्रयागराज! मेजा थाना क्षेत्र के कोहडारघाट क्षेत्र में धडल्ले से अवैध खनन का कारोबार फलफूल रहा है किन्तु खनन विभाग स्थानीय पुलिस खनन माफियाओं से उगाही कर चुप्पी साधे हुए है! आरोप है कि बीते दिनों अवैध मोरंग लादकर दो टैक्टर को पुलिस ने पकड़ कर उगाही करने के बाद छोड़ दिया यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है किन्तु पुलिस के सेहद पर कोई फर्क नहीं है!
बताया जाता है कि कोहडारघाट क्षेत्र में पहाडों से अवैध मोरंग गिट्टी की खोदाई कराकर खनन माफिया लाखों का खेल कर पुलिस और खनन विभाग को सुविधा शुक्ल पहुचाकर सरकार के लाखों रूपये के राजस्व की छति कर रहे हैं किन्तु विभाग चुप्पी साधे हुए है! आरोप है कि मेजा पहरी से लेकर इटवा कला कचरा के आसपास पहाड़ पर मजबूर लगाकर खनन माफिया सरकार के राजस्व की चोरी कर रहे हैं और तहसील के अधिकारी भी मौन साधे हुए है!