प्रयागराज

मेजा जलाशय में बढ़ा जलस्तर पंद्रह दिनों तक चलाई जा सकती है नहरें

मेजा जलाशय में बढ़ा जलस्तर पंद्रह दिनों तक चलाई जा सकती है नहरें

प्रयागराज आवाम न्यूज़ एक्सप्रेस दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट

कोराव प्रयागराज मिली जानकारी के अनुसार बीते एक पखवाड़े पहले अवर्षण की स्थिति बनी हुई थी लेकिन बुधवार और गुरुवार से रुक-रुक कर हो रही बरसात से क्षेत्रीय किसानों सहित संबंधित सिंचाई विभाग को राहत मिली वही बेलन नहर प्रखंड के अधिशासी अभियंता सुरेश चंद्र यादव के अनुसार मेजा जलाशय में भी हुई बरसात से जलाशय का भी जलस्तर बढ़ा है उनके अनुसार अभी इकट्ठा हुए पानी से लगभग पंद्रह दिनों तक जरूरत पड़ने पर नहरे चलाई जा सकती हैं शुरू से ही कम वर्षा होने के कारण लक्ष्य के अनुसार धान की रोपाई नहीं हो पाई है और जो धान रोपी गई थी वह पंद्रह दिनों से बरसात न होने के कारण सूखती जा रही थी और इधर बेलन नहर प्रखंड के इंजीनियरों ने भी पिछले सोमवार को हाथ खड़े कर दिए थे और नहरों में पानी का बहाव भी बंद हो गया था जिसकी जानकारी मिलते ही किसानों सहित विभाग के नीचे के इंजीनियरों की हलक भी सूख गई थी वह भी किसानों को सार्थक जवाब नहीं दे पा रहे थे बुधवार को जब बरसात शुरू हुई तो सबकी चिंताएं दूर हो गई यदि कुछ दिनों तक लगातार ऐसे ही बरसात होती रही तो किसानों के चेहरे पर रौनक लौट सकती है और फसलों का उत्पादन भी बढ़िया हो सकता है