मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के अंतर्गत 300 बच्चों को 9 भाषाओं में सिरसागंज (फिरोजाबाद) में गीत सिखा रहे हैं मनोज गुप्ता

मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के अंतर्गत 300 बच्चों को 9 भाषाओं में सिरसागंज (फिरोजाबाद) में गीत सिखा रहे हैं मनोज गुप्ता
*प्रयागराज l* विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर प्रयागराज के संगीताचार्य मनोज गुप्ता को आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम में अयोध्या शोध संस्थान, (संस्कृति विभाग लखनऊ) उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 1 अगस्त से 13 अगस्त तक सिरसागंज (फिरोजाबाद) में 9 भाषाओं में देशभक्ति गीत सिखाने हेतु आमंत्रित किया गया है l
विद्यालय के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे ने बताया कि मनोज गुप्ता 1 अगस्त से 12 अगस्त तक 300 स्थानीय स्कूली छात्र छात्राओं को विभिन्न भाषाओं में देशभक्ति गीत का प्रशिक्षण देंगे इनके अलावा मयूर नृत्य और होली मथुरा के संजय शर्मा, कथक और फ्यूजन नृत्य प्रयागराज की शिवानी मिश्रा एवं वाराणसी की श्रेया रघुवंशी तथा चित्रकला का प्रशिक्षण लखनऊ के संजय राज दे रहे हैं जिसकी प्रस्तुति 13 अगस्त को जदुद्वारा सेवा संस्थान सिरसागंज में सायंकाल 6:00 से की जाएगी जिसके मुख्य अतिथि जयवीर सिंह मंत्री , संस्कृति एवं पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश सरकार होंगे l
उक्त कार्यक्रम में जीडी पब्लिक स्कूल, आइडियल पब्लिक स्कूल, यूरो अकैडमी, प्रवीण विद्यापीठ, इंदिरा मेमोरियल, त्रिलोक मेमोरियल, अमेजिंग वर्ल्ड, बीके पब्लिक, के आई कॉलेज, जी आई कॉलेज एवं राम शरण विद्या मंदिर सहित 11 विद्यालय के 1000 स्कूली छात्र छात्राएं कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं l
उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से अयोध्या शोध संस्थान के निदेशक डॉ लवकुश द्विवेदी एवं उनकी पूरी टीम तथा नितिन सिंह, दिलीप कुमार जादौन, प्रदीप सिंह, देशदीपक गुप्ता एवं दीपक सिंह का विशेष योगदान है l