मोनेरिको इंडस्ट्रियल एरिया को बचाने की मुहिम हुई तेज
विधायकों के प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री से की मुलाकात

प्रयागराज। मोनेरिको इंडस्ट्रियल एरिया को बचाने की मुहिम ने तेजी पकड़ लीं है। इस विषय को लेकर शहर के चार विधायकों ने उत्तर प्रदेश सरकार के लघु सूक्ष्म और मध्यम उद्योग मंत्री राकेश सचान से मुलाक़ात की। शहर उत्तरी के विधायक हर्षवर्धन बाजपेई की अगुवाई में विधायक गुरु प्रसाद, विधायक पीयूष रंजन निषाद तथा पूर्व विधायक दीपक पटेल के साथ साथ मोनेरिको इंडस्ट्रियल स्टेट का प्रतिनिधि मंडल शामिल हुआ। पूर्व में मोनेरेको इंडस्ट्रियल इस्टेट तेलियरगंज प्रयागराज का एक प्रतिनिधि मण्डल सांसद केशरी देवी पटेल, शहर उत्तरी के विधायक हर्ष वर्धन बाजपेयी , पूर्व विधायक दीपक पटेल जी के नेतृत्व में भारत सरकार के शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से दिल्ली संसद भवन में मुलाक़ात कर मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी प्रयागराज के वर्तमान प्रबंधन के द्वारा उद्यमियों पर किए जा रहे शोषण के बारे में अवगत करवाया था और अपने ज्ञापन में यह अनुरोध किया था की
उद्योगों को ठीक से निरंतर रूप से चलाने के लिए और