मौत का दावत देने के लिए तैयार हो जाते हैं ,आवारा जानवर, राहगीरों का चलना मुश्किल

मौत का दावत देने के लिए तैयार हो जाते हैं ,आवारा जानवर, राहगीरों का चलना मुश्किलर्यालय लेडियारी कोरांव प्रयागराज,की तहसील कोराव के ग्राम पंचायत,किहुनी/कला/खुर्द, मे, आवारा जानवर के झुंड। कब और कहां किस समय किस स्थितििति में किस सड़क पर किस मोड़ पर मिल जाते हैं कि, उसे वक्त का मंजर बहुत ही खतरनाक, साबित होता है प्राप्त जानकारी के अनुसार अंधे मोड़, तथा गलियारों में से अचानक सड़क पर आ जाने वाले आवारा जानवरों का झुंड, जब कोई बाइक वाला इस बीच में फंस जाता है तो, शायद वह यही सोचता होगा कि, की भगवान बहुत साफ-साफ बाल बल बच गए, अब इनको देखने पर रूक जाया करूंगा, नहीं तो खतरे का शिकार हो जाऊंगा। इनकी निगरानी करने के लिए किसान, रात दिन अथक परिश्रम करके धान की रखवाली करते हैं, फिर भी खेतों में इनका हुजूम पहुंचने से, खेती भी खाते चले जा रहे हैं। आखिरकार उनके ओर शासन कब ध्यान देगा। जब किसनेों की खेती चली जाएगी तब,