यदि आपकी दुकान में बरकत न हो रही है, तो गणेश जी की मूर्ति मुख्य प्रवेश द्वार के ऊपर लगाए. यह मूर्ति दीवार के आगे-पीछे दोनों तरफ लगाएं।

आवाम न्यूज़ एक्सप्रेस ग्रुप की प्रस्तुति
🌄श्री सनातन हिंदू पंचांग-02.06.2023 🌄
🌞दैनिक पंचांग एवं राशिफल🌞
*शुभ शुक्रवार*🪴🌻🪴🌹
*शुभ प्रभात्*🪴🌺🪴🌸
74-30✴️मध्यमान✴️75-30
(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)
🕉️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄🕉️
___________________________________
___________________________________
_____________आज विशेष_____________
यदि आप दुकानदार हैं तो कुछ वास्तु सुझाव
आपको लाभ पहुंचा सकते हैं
___________________________________
__________दैनिक पंचांग विवरण_________
✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
___________________________________
आज दिनांक………………….02.06.2023
कलियुग संवत्…………………………5125
विक्रम संवत………………………….. 2080
शक संवत……………………………..1945
संवत्सर……………………………. श्री पिंगल
अयन………………………………. उत्तरायण
गोल…………………………………….. उत्तर
ऋतु…………………………………….. ग्रीष्म
मास…………………………………….. ज्येष्ठ
पक्ष…………………………………….. शुक्ल
तिथि…. त्रयोदशी. अपरा.12.49 तक/चतुर्दशी
वार………………………………….. .शुक्रवार
नक्षत्र……. स्वाति. प्रातः 6.53 तक / विशाखा
चंद्र राशि.. . तुला. रात्रि. 12.29* तक / वृश्चिक
योग…………. परिघ अपरा. 5.08 तक / शिव
करण……………. तैत्तिल. अपरा. 12.49 तक
करण………. गर. रात्रि.12.07* तक / वणिज
___________________________________
🌞✴️✴️🌄✴️✴️🌞
___________________________________
🌞✴️✴️🌄✴️✴️🌞
नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो
वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है
___________________________________
*विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट*
🌞श्री सनातन हिंदू पंचांग के अनुसार🌞
दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर – 5 मिनट—–अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट
✴️🏵️🌄🏵️🌞🏵️🌄🏵️✴️
__________________________________
-सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची-
✴️🏵️🌄🏵️🌞🏵️🌄🏵️✴️
___________________________________
सूर्योदय…………………. प्रातः 5.42.13 पर
सूर्यास्त…………………. सायं. 7.16.50 पर
दिनमान-घं.मि.सै…………………13.34.37
रात्रिमान-घं.मि.सै……………….. 10.25.14
चंद्रोदय………………….. 5.36.18 PM पर
चंद्रास्त……………………4.39.15 AM पर
राहुकाल. पूर्वा.10.48 से 12.30 तक(अशुभ)
यमघंट…. अपरा. 3.53 से 5.35 तक(अशुभ)
गुलिक………….. . प्रातः 7.24 से 9.06 तक
अभिजित……. मध्या. 12.02 से 12.57 तक
पंचक…………………………………..नहीं है
शुभ हवन मुहूर्त(अग्निवास)……………आज है
दिशाशूल…………………………पश्चिम दिशा
दोष परिहार………जौ का सेवन कर यात्रा करें
__________________________________
🌄विशिष्ट काल परिचय🌄
अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता.
___________________________________
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है..
___________________________________
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और
बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता ता है…
___________________________________
गौधूलक काल-सूर्यास्त से 12 मिनट पहले और 12 मिनट बाद का समय गौधूलिक कहलाता है
___________________________________
🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄
___________________________________
भद्रा मेष, वृष, मिथुन, वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या, तुला, धनु, मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ, मीन, कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें..
__________________________________
✴️सूर्योदय कालीन ग्रह एवं लग्न स्पष्ट✴️
_ग्रह…….राशि–अंश–कला–नक्षत्र चरणाक्षर_
__________________________________
लग्न …………… वृषभ 16°32′ रोहिणी 2 वा
सूर्य……………. वृषभ 17°4′ रोहिणी 3 वी
चन्द्र ……………… तुला 19°21′ स्वाति 4 ता
बुध………………. मेष 22°47′ भरणी 3 ले
शुक्र ………………. कर्क 2°23′ पुनर्वसु 4 ही
मंगल ……………. …कर्क 12°57′ पुष्य 3 हो
बृहस्पति ……….. …मेष 9°23′ अश्विनी 3 चो
शनि …………..कुम्भ 12°55′ शतभिषा 2 सा
राहू * …………….. … मेष 8°3′ अश्विनी 3 चो
केतु *…………………. तुला 8°3′ स्वाति 1 रू
___________________________________
✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
___________________________________
चौघड़िया (दिन-रात)******केवल शुभ कारक
✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
___________________________________
✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️
___________________________________
चंचल…………….प्रातः 5.42 से 7.24 तक
लाभ……………..प्रातः 7.24 से 9.06 तक
अमृत…………..प्रातः 9.06 से 10.48 तक
शुभ…………..अपरा. 12.30 से 2.11 तक
चंचल…………….सायं. 5.35 से 7.17 तक
__________________________________
✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️
___________________________________
लाभ…………….रात्रि. 9.53 से 11.11 तक
शुभ….रात्रि. 12.29 AM से 1.48 AM तक
अमृत…. रात्रि. 1.48 AM से 3.06 AM तक
चंचल…..रात्रि. 3.06 AM से 4.24 AM तक
___________________________________
✴️🌞✴️🌄✴️🌄✴️🌞✴️
___________________________________
(विशेष – ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )
___________________________________
✴️🌞✴️🌄✴️🌄✴️🌞✴️
___________________________________
🔱🌄🔱🔱🌞🔱🔱🌄🔱
___________________________________
🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞
शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9——-12—-13.
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—-30.
___________________________________
✴️🏵️🌄🏵️✴️🏵️🌄🏵️✴️
___________________________________
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण
जानकारी विशेष -यदि किसी बालक का जन्म गंड मूल(रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) नक्षत्रों में होता है तो नक्षत्र शांति की आवश्यकता मानी गयी है,करवाना चाहिये..
आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर.
06.53 AM तक——स्वाति—-4——-ता
_________राशि तुला-पाया चांदी__________
___________________________________
12.46 PM तक—-विशाखा —-1——-ती 06.38 PM तक—-विशाखा—-2——-तू
12.29 AM तक—-विशाखा—-3——-ते
_________राशि तुला-पाया ताम्र __________
___________________________________
उपरांत रात्रि तक—-विशाखा—-4——-तो
_________राशि वृश्चिक -पाया ताम्र________ __________________________________
____________आज का दिन____________
🌞✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄🌞
व्रत विशेष…………………………….. .प्रदोष अन्य व्रत……………… वट सावित्री व्रत जारी
दिन विशेष. नवतपा काल(रोहिणी तपन)-जारी
पर्व विशेष………………………………. नहीं पंचक………………………………….. नहीं है विष्टि(भद्रा)……………………………….. नहीं है
खगोलीय………. .पुष्ये शुक्र. रात्रि. 5.04* पर
सर्वा.सि.योग………………………….. नहीं है
अमृत.सि.योग………………………… नहीं है
सिद्ध रवियोग……… प्रातः 6.53 से रात्रि पर्यंत
___________________________________
✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
___________________________________
___अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी____
✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
___________________________________
दिनांक……………………….. 03.06.2023
तिथि…………. ज्येष्ठ शुक्ला चतुर्दशी शनिवार
व्रत विशेष……………………………..पूर्णिमा अन्य व्रत……………….. वट सावित्री व्रत पूर्ण
दिन विशेष..नवतपा काल(रोहिणी तपन)-जारी
पर्व विशेष………………………………. नहीं पंचक…………………………………. .नहीं है विष्टि(भद्रा).. पूर्वा.11.16 से रात्रि.10.18 तक
खगोलीय……………………………… नहीं है
सर्वा.सि.योग………………………….. नहीं है
अमृत.सि.योग………………………… नहीं है
सिद्ध रवियोग……………….. प्रातः 6.16 तक
____________________________________
_____________आज विशेष _____________
_____✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️_____
____________________________________
दुकान के ठीक सामने कोई बिजली या फोन का खंबा, पेड़ अथवा सीढ़ी नहीं होना चाहिए यदि है तो आर्थिक नुकसान होगा।
दुकान के अंदर समान रखने के लिए आलमारी, शो-केस, फर्नीचर आदि दक्षिण-पश्चिम या नैऋत्य में लगाएं।
दुकान में माल का स्टोर, या कोई भी वैसा सामान जिसका वजन ज्यादा हो उसे नैऋत्य कोण (दक्षिण या पश्चिम) में रखना चाहिए.पूजा के लिए मंदिर ईशान, उत्तर या पूर्व में बनाएं।
दुकान या शोरूम के मालिक को पश्चिम दिशा में बैठना चाहिए. ऐसा करने से आय में वृद्धि होती है। मालिक या मैनेजर तथा तिजोरी की जगह के ऊपर कोई बीम नहीं होना चाहिए, यह व्यवसाय के वृद्धि के लिए अच्छा नहीं होता।
दुकान में काम करने वाले दुकानदार और कर्मचारी इस बात का ध्यान रखें की वह दूकान में बैठे तब उनका मुख पूर्व अथवा उत्तर दिशा में हो इस दिशा में मुख करके बैठने से धन लाभ होता है। ऐसा करने से ग्राहक का दुकानदार और कर्मचारियों के मध्य बेहतर सम्बन्ध बना रहता है।
यदि आपकी दुकान में दुकानदार एवं कर्मचारी पश्चिम या दक्षिण की ओर मुख करके बैठते है तो सामान्यतः धन व्यय और कष्ट होता है।
दुकान की तिजोरी को पश्चिम या दक्षिण दीवार के सहारे रखना शुभ होता है जिससे उसका मुख उत्तर या पूर्व दिशा की ओर हो।
यदि दुकान में टीवी या कंप्यूटर रखना चाहते हैं, तो दक्षिणपूर्व दिशा सबसे शुभ है। दुकान खोलते समय तथा शाम को बिजली जलाने के बाद कभी भी दान नही देना चाहिए।
कभी भी दान फेंककर न दें, साथ ही दान देते समय, धरती या आसमान की ओर नहीं देखना चाहिए।
दुकान की उत्तर या पूर्व दिशा में देवी लक्ष्मी और गणेश की मूर्ति रखने व्यापार में लाभ होता है।
दुकान में अपने कुल देवता अथवा इष्ट देवी / देवता की तस्वीर लगानी चाहिए।
दुकान के मालिक या कर्मचारी जब भी दान दें तो मुंह पूर्व या उत्तर की तरफ करके ही दें ऐसा करने से धन लाभ होती है।
यदि आपकी दुकान में बरकत न हो रही है, तो गणेश जी की मूर्ति मुख्य प्रवेश द्वार के ऊपर लगाए. यह मूर्ति दीवार के आगे-पीछे दोनों तरफ लगाएं।
यदि आपकी दुकान दक्षिण मुखी है तो गणेश जी की मूर्ति केवल मुख्य दरवाजे के बाहर की ओर ही लगाना चाहिए।
___________________________________
_____✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️_____
___________________________________
अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग, धर्म, ज्योतिष,राशि रत्न,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं।ज्योतिष एक अत्यंत जटिल विषय है, यहां पूरी सतर्कता के उपरांत भी मानवीय त्रुटि संभव, अतः संबंधित कोई भी कार्य या प्रयोग करने से पहले अपने स्वविवेक के साथ किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें…
___________________________________
🏵️🌄🌸🌸🌞🌸🌸🌄🏵️
✴️🕉️✴️आज का राशिफल✴️🕉️✴️
✴️✴️🌞✴️✴️
___________________________________
मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ) अगर आपकी योजना आज बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। जिन लोगों ने किसी से उधार लिया है उन्हें आज किसी भी हालत में उधार चुकाना पड़ सकता है जिससे आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर हो जाएगी। नाती-पोतों से आज काफ़ी ख़ुशी मिल सकती है। अपने प्रिय के लिए बदले की भावना से कुछ हासिल नहीं होगा- बजाय इसके आपको दिमाग़ शांत रखना चाहिए और अपने प्रिय को अपनी सच्चे जज़्बात से परिचित कराना चाहिए। अपने वरिष्ठों को नज़रअंदाज़ न करें। अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह आख़िरी वक़्त पर टल सकती है। जीवनसाथी के कारण कुछ नुक़सान हो सकता है।
वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
आज आपका आत्मविश्वास और ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा। घर की जरुरतों को देखते हुए आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कोई कीमती सामान खरीद सकते हैं जिससे आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपके प्रिय के साथ कुछ मतभेद उभर सकते हैं- साथ ही अपने साथी को अपना नज़रिया समझाने में भी तकलीफ़ महसूस होगी। कार्यालय में कोई आपको कुछ बढ़िया चीज़ या ख़बर दे सकता है। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे। खाली वक्त में आज कुछ रचनात्मक कर सकते हैं। संभव है कि महरी या काम वाली बाई की तरफ़ से कोई परेशानी खड़ी हो, जिससे आपके व आपके जीवनसाथी को तनाव संभव है।
मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)
आज आपके आस-पास के लोगों का सहयोग आपको सुखद अनुभूति देगा। आज किसी पार्टी में आपकी मुलाकात किसी ऐसे शख्स से हो सकती है जो आर्थिक पक्ष को मजबूत करने के लिए आपको अहम सलाह दे सकता है। दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे। प्रेम के नज़रिए से आज का दिन आपके लिए ख़ुशियों से भरा रहेगा। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि हो रही है और तरक़्की साफ़ नज़र आ रही है। आज अपनेे विवेक का इस्तेमाल करते हुए ही घर के लोगों से बातें करें अगर आप ऐसा नहीं करते तो बेवजह के झगड़ों की वजह से आपका समय खराब हो सकता है। रिश्ते ऊपर स्वर्ग में बनते हैं और आपका जीवनसाथी आज यह साबित कर सकता है।
कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
आज आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफ़ी वक़्त देंगे। दिन बहुत लाभदायक नहीं है- इसलिए अपनी जेब पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। एक पारिवारिक आयोजन में आप सभी के ध्यान का केन्द्र होंगे। जो अपने प्रिय के साथ छुट्टियाँ बिता रहे हैं, ये उनकी ज़िन्दगी के सबसे यादगार लम्हों में से होंगे। किसी साझीदारी वाले व्यवसाय में जाने से बचें – क्योंकि संभव है कि भागीदार आपका बेजा फ़ायदा उठाने की कोशिश करें। आज के दिन घटनाएँ अच्छी तो होंगी, लेकिन तनाव भी देंगी – जिसके चलते आप थकान और दुविधा महसूस करेंगे। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे।
सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आज अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैदा होगी। दिन के उत्तरार्ध में अचानक आई कोई अच्छी ख़बर पूरे परिवार को ख़ुशी देगी। आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी और इसके चलते अचानक लाभ मिलने की संभावना भी है। आज के समय में अपने लिए वक्त निकाल पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन आज ऐसा दिन है जब आपके पास अपने लिए भरपूर समय होगा।
कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)
आज आपका क्षणिक ग़ुस्सा विवाद और दुर्भावना की वजह बन सकता है। निवेश करना कई बार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है आज आपको यह बात समझ में आ सकती है क्योंकि किसी पुराने निवेश से आज आपको मुनाफा हो सकता है। कुछ लोग आपकी झुंझुलाहट की वजह बन सकते हैं, उन्हें नज़रअंदाज़ करें। किसी दिलचस्प इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। आज आप अपने जीवनसाथी को सरप्राइज दे सकते हैं, अपने सारे कामों को छोड़कर आज आप उनके साथ वक्त बिता सकते हैं। संभव है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं।
तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)
आज आपकी सेहत से जुड़ी समस्याएँ आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती हैं। इस राशि के कुछ लोगों को आज जमीन से जुड़े किसी मुद्दे को लेकर धन खर्च करना पड़ सकता है। आज न सिर्फ़ अजनबियों से, बल्कि दोस्तों से सावधान रहने की ज़रूरत भी है। आप इस दिन को अपनी ज़िन्दगी में कभी नहीं भूलेंगे, अगर आप प्यार में डूबने के मौक़े को आज यूँ ही न गवाएँ तो। कार्यक्षेत्र में आपको हर कोई गंभीरता से सुनेगा। इस राशि के लोगों को आज अपने आप को समझने की जरुरत है। यदि आपको लगता है कि आप दुनिया की भीड़ में कहीं खो गये हैं तो अपने लिए वक्त निकालें और अपने व्यक्तित्व का आकलन करें। आज आप महसूस करेंगे कि जीवनसाथी के साथ की एहमियत कितनी हे।
वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू) आज आप अपने दिन की शुरुआत कसरत से करें- यही वक़्त है जब आप अपने बारें में अच्छा महसूस करने की शुरुआत कर सकते हैं- इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें और नियमित रखने की कोशिश करें। आज आपके ऑफिस का कोई सहकर्मी आपकी कीमती वस्तु चुरा सकता है इसलिए आज आपको अपना सामान ध्यान से रखने की जरुरत है। आज काम तनावभरा और थकाऊ होगा, लेकिन दोस्तों का साथ आपको ख़ुशमिज़ाज और ज़िंदादिल बनाए रखेगा। मुहब्बत का सफ़र प्यारा, मगर छोटा होगा। ऑफिस में आज आपको स्थिति को समझते हुए ही व्यवहार करना चाहिए। अगर आपका बोलना जरुरी नहीं है तो चुप रहें, कोई भी बात जबरदस्ती बोलकर आप खुद को परेशानी में डाल सकते हैं। यात्रा करना फ़ायदेमंद लेकिन महंगा साबित होगा। उबाऊ होती शादीशुदा ज़िन्दगी के लिए कुछ रोमांच ढूंढने की ज़रूरत है।
धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
आज का दिन आपके लिये ख़ास रहने वाला है, क्योंकि अच्छा स्वास्थ्य आपको कुछ असाधारण काम करने की क्षमता देगा। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। आप महसूस करेंगे कि आपके दोस्त सहयोगी स्वभाव के हैं- लेकिन बोलने में सावधानी बरतें। आपकी प्रेम कहानी आज एक नया मोड़ ले सकती है, आपका साथी आज आपसे शादी को लेकर बात कर सकता है। ऐसे में कोई भी फैसला लेने से पहले आपको विचार अवश्य करना चाहिए। आपके काम की गुणवत्ता देखकर आपके वरिष्ठ आपसे प्रभावित होंगे। आज आपके पास खाली समय होगा और इस समय का इस्तेमाल आप ध्यान योग करने में कर सकते हैं। आपको आज मानसिक शांति का अहसास होगा। बाहरी लोगों का हस्तक्षेप आपके वैवाहिक जीवन में परेशानी उत्पन्न कर सकता है।
मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)
आज आपका व्यक्तित्व इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। दिन की शुुरुआत भले ही अच्छी हो लेकिन शाम के वक्त किसी वजह से आपका धन खर्च हो सकता है जिससे आप परेशान होंगे। अपनी उपयोगिता की ताक़त को सकारात्मक सोच और बातचीत के ज़रिए विकसित करें, ताकि आपके परिवार के लोगों को लाभ हो। काम को मनोरंजन के साथ न मिलाएँ। आज आप अपना खाली समय अपनी माता की सेवा में बिताना चाहेंगे लेकिन ऐन मौके पर किसी काम के आ जाने की वजह से ऐसा नहीं हो पाएगा। इससे आपको परेशानी होगी। जीवनसाथी यह जता सकता है कि आपके साथ रहने का क्या-क्या ख़ामियाज़ा उसे भुगतना पड़ रहा है।
कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)
आज किसी को पिता आपको जायदाद से बेदख़ल कर सकते हैं। लेकिन निराश न हों। ध्यान रखें कि संपन्नता दिमाग़ को ज़ंग लगा देती है और कठिनाई उसे पैना करती है। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न लें- ख़ासतौर पर अहम आर्थिक सौदों में मोलभाव करते वक़्त। आपका लापरवाह रवैया आपके माता-पिता को दुःखी कर सकता है। कोई भी नयी परियोजना शुरू करने से पहले उनकी राय भी जान लें। कुछ लोगों के लिए जल्द ही शादी की शहनाई बज सकती है। जो लोग अब तक बेरोजगार हैं उन्हें अच्छी जॉब पाने के लिए आज और अधिक मेहनत करने की जरुरत है। मेहनत करके ही आप सही परिणाम पा पाएंगे। अगर आप किसी परिस्थिति से घबराकर भागेंगे- तो वह आपका पीछा हर निकृष्ट तरीक़े से करेगी। क्या आपको लगता है कि शादी महज़ समझौतों का नाम है? अगर हाँ, तो आप आज हक़ीक़त महसूस करेंगे और जानेंगे कि यह आपके जीवन की सबसे अच्छी घटना थी।
मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)
आज आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। हालाँकि धन आपकी मुट्ठियों से आसानी से सरक जाएगा, लेकिन आपके अच्छे सितारे तंगी नहीं आने देंगे। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। सोशल मीडिआ पर अपने प्रिय के पिछले 2-3 संदेश देखिए, आपको एक ख़ूबसूरत एहसास होगा। अगर आप अनुभवी लोगों की राय लेंगे और अपने काम में नई सोच इस्तेमाल करेंगे, तो लाभ मिलेगा। यात्रा और भ्रमण वग़ैरह न सिर्फ़ आनन्ददायक सिद्ध होंगे, बल्कि काफ़ी शिक्षाप्रद भी रहेंगे।
___________________________________
🌄✴️✴️✴️🌄
✴️🏵️🌄🏵️✴️🏵️🌄🏵️✴️
___________________________________ *संकलन एवं प्रस्तुतकर्ता*
* दुर्गा प्रसाद मिश्र मिश्र पुर कोरांव प्रयागराज उत्तर प्रदेश *