यदि कन्या विवाह में विलंब व बाधा आ रही हो तो सहायक हो सकते कुछ सरल उपाय

*🌻🌻🪔🪔जय माता दी प्रयागराज धार्मिक सभ्य समाज शिव रहस्य ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः एवं आवाम न्यूज़ एक्सप्रेस ग्रुप की प्रस्तुति 🪔🪔🌻🌻*
🌅श्री सनातन हिंदू पंचांग-22.10.2023🌅
🌞आज का पंचांग एवं राशिफल🌞
*शुभ रविवार*🪴🌻🪴🌹
*शुभ प्रभात्*🪴🌺🪴🌸
74-30✴️मध्यमान✴️75-30
(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)
🕉️🌅✴️✴️🌞✴️✴️🌅🕉️
_______
जन्मकुंडली,कुंडलीमिलान,राशि-रत्न,वास्तुदोष
प्रामाणिक जानकारी प्रभावी समाधान
✡️संपर्क/वाट्स एप्प-9450-307673✡️
🕉️🌅✴️✴️☀️✴️✴️🌅🕉️
_______
___आज विशेष___
यदि कन्या विवाह में विलंब व बाधा आ रही हो
तो सहायक हो सकते कुछ सरल उपाय
_______
__दैनिक पंचांग विवरण_____
✴️🌅✴️✴️🌞✴️✴️🌅✴️
_______
आज दिनांक………………… 22.10.2023
कलियुग संवत्…………………………5125
विक्रम संवत्………………………….. 2080
शक संवत्……………………………..1945
संवत्सर……………………………. श्री पिंगल
अयन…………………………….. दक्षिणायण
गोल…………………………………….दक्षिण
ऋतु…………………………………….. शरद्
मास………………………………….. आश्विन
पक्ष…………………………………….. शुक्ल
तिथि……… अष्टमी. रात्रि. 8.00 तक/ नवमी
वार.. ………………………………….रविवार
नक्षत्र……..उ.षाढ़ा. रात्रि. 6.44 तक / श्रवण
चंद्र राशि……………. मकर. संपूर्ण (अहोरात्र)
योग…………..धृति. रात्रि. 9.51* तक / शूल
करण……………विष्टि(भद्रा)-प्रातः 8.59 तक
करण………… बव. रात्रि. 8.00 तक / बालव
_______
🌞✴️✴️🌅✴️✴️🌞
नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो
वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है
_______
*विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट*
🌞श्री सनातन हिंदू पंचांग के अनुसार🌞
दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट
✴️🏵️🌅🏵️🌞🏵️🌅🏵️✴️
__________
-सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची-
✴️🏵️🌅🏵️🌞🏵️🌅🏵️✴️
_______
सूर्योदय……………………… प्रातः 6.34.20
सूर्यास्त…………………. सायं. 5.57.12 पर
दिनमान-घं.मि.सै……………….. .11.22.52
रात्रिमान-घं.मि.सै……………….. 12.37.40
चंद्रोदय………………….. .1.39.21 PM पर
चंद्रास्त…………………. 12.26.02 AM पर
राहुकाल….सायं. 4.32 से 5.57 तक(अशुभ)
यमघंट…..अप. 12.16 से 1.41 तक(अशुभ)
गुलिक……………..अप. 3.06 से 4.32 तक
अभिजित…. …मध्या. 11.53 से 12.39 तक
पंचक………………………………….. नहीं है
शुभ हवन मुहूर्त(अग्निवास)…… आज नहीं है
दिशाशूल……………………….. पश्चिम दिशा
दोष परिहार……… घी का सेवन कर यात्रा करें
__________
🌅विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌅
_🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞__
अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता.
_______
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है..
_______
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और
बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता ता है…
_______
गौधूलक काल-सूर्यास्त से 12 मिनट पहले और 12 मिनट बाद का समय गौधूलिक कहलाता है
✡️✡️✡️✴️✡️✡️✡️
_______
🌅✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌅
_______
भद्रा मेष, वृष, मिथुन, वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या, तुला, धनु, मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ, मीन, कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें..
__________
✴️सूर्योदय कालीन ग्रह एवं लग्न स्पष्ट✴️
_ग्रह…….राशि–अंश–कला–नक्षत्र चरणाक्षर_
_______
लग्न ………………… तुला 3°42′ चित्रा 4 री
सूर्य …………………. तुला 4°11′ चित्रा 4 री
चन्द्र ………….मकर 2°53′ उत्तराषाढ़ा 2 भो
बुध ^ ………………. तुला 5°26′ चित्रा 4 री
शुक्र ……….सिंह 17°48′ पूर्वा फाल्गुनी 2 टा
मंगल ^………….. तुला 12°32′ स्वाति 2 रे
बृहस्पति * ………. मेष 17°52′ भरणी 2 लू
शनि * ……………. कुम्भ 6°33′ धनिष्ठा 4 गे
राहू * ……………… मेष 0°32′ अश्विनी 1 चु
केतु *……………….. तुला 0°32′ चित्रा 3 रा
_______
✴️🌅✴️✴️🌞✴️✴️🌅✴️
_______
चौघड़िया (दिन-रात)**केवल शुभ कारक
✴️🌅✴️✴️🌞✴️✴️🌅✴️
_______
✴️🌅दिन का चौघड़िया🌅✴️
_______
चंचल……………. प्रातः 7.59 से 9.25 तक
लाभ…………… प्रातः 9.25 से 10.50 तक
अमृत………. पूर्वा. 10.50 से 12.16 तक
शुभ……………….अप. 1.41 से 3.06 तक
_______
✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️
_______
शुभ……….. सायं-रात्रि. 5.57 से 7.32 तक
अमृत……………. रात्रि. 7.32 से 9.07 तक
चंचल………….. रात्रि. 9.07 से 10.41 तक
लाभ…..रात्रि. 1.51 AM से 3.25 AM तक
शुभ……रात्रि. 5.00 AM से 6.35 AM तक
_______
✴️🌞✴️🌄✴️🌄✴️🌞✴️
_______
(विशेष – ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )
_______
✴️🌞✴️🌅✴️🌅✴️🌞✴️
_______
🔱🌅🔱🔱🌞🔱🔱🌅🔱
_______
🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞
शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9——-12—-13.
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—-30.
_______
✴️🏵️🌅🏵️✴️🏵️🌅🏵️✴️
_______
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण
जानकारी विशेष -यदि किसी बालक का जन्म गंड मूल(रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) नक्षत्रों में होता है तो नक्षत्र शांति की आवश्यकता मानी गयी है,करवाना चाहिये..
आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर.
07.21 AM तक—उ.षाढ़ा—2——भो
01.02 PM तक—उ.षाढ़ा—3——जा
06.44 PM तक—उ.षाढ़ा—4——जी
12.22 AM तक—-श्रवण—-1—–खी
06.00 AM तक—-श्रवण—-2——खू
उपरांत रात्रि तक—-श्रवण—-3——खे
___राशि मकर -पाया ताम्र ___
_______
___आज का दिन_____
🌞✴️🌅✴️✴️🌞✴️✴️🌅🌞
__________
व्रत विशेष…..शरद् नवरात्रि व्रत अनुष्ठान जारी अन्य व्रत………………………………..नहीं है
दिन विशेष….. नवरात्रि अष्टम् (महागौरी पूजा)
दिन विशेष……….. दुर्गाष्टमी / कुलदेवी पूजन
पर्व विशेष………. सरस्वती बलिदान विसर्जन
पंचक…………………………………. .नहीं है विष्टि(भद्रा)…………………..प्रातः 8.59 तक
खगोलीय…… स्वात्यां बुध. रात्रि. 12.37* पर
सर्वा.सि.योग………. उदयात् रात्रि. 6.44 तक
अमृत.सि.योग…………………………..नहीं है
सिद्ध रवियोग…….. रात्रि. 6.44 से रात्रि पर्यंत
__________
✴️🌅✴️✴️🌞✴️✴️🌅✴️
_______
_अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी__
✴️🌅✴️✴️🌞✴️✴️🌅✴️
_______
दिनांक……………………….. 23.10.2023
तिथि………… आश्विन शुक्ला नवमी सोमवार
व्रत विशेष… शरद् नवरात्रि व्रत अनुष्ठान संपूर्ण अन्य व्रत………………………….. दुर्गा नवमी
दिन विशेष…नवरात्रि नवम् (सिद्धिदात्री पूजा)
दिन विशेष..हेमंत ऋतु प्रारंभ. रात्रि. 9.51 पर
पर्व विशेष………………….. नवरात्रि समापन
पंचक प्रारंभ…………………रात्रि. 4.23* पर विष्टि(भद्रा)……………………………..नहीं है
खगोलीय…….. .वृश्चिके भानु. रात्रि. 9.51 पर
सर्वा.सि.योग………. उदयात् सायं. 5.14 तक
अमृत.सि.योग………………………… .नहीं है
सिद्ध रवियोग………………. संपूर्ण (अहोरात्र)
_______
___आज विशेष __
_✴️🌅✴️✴️🌞✴️✴️🌅✴️_
_______
यदि कन्या विवाह में विलंब व बाधा आ रही हो
तो सहायक हो सकते कुछ सरल उपाय
जन्म पत्रिका में संयम और बौद्धिकता से यदि तलाशा जाये तो ग्रह-नक्षत्रों के ऐसे अनेक संयोग मिल जाएंगे जो लड़कियों का विवाह करवाने, न करवाने अथवा विलंब आदि से करवाने के संकेत देते हैं। ग्रह-गोचर आदि की सूक्ष्म गणनाओं से विवाह की समयावधि का भी ठीक-ठीक अनुमान लगाया जा सकता है और तदनुसार विवाह संपन्न भी होते हैं। परंतु ऐसे अनेक प्रकरण सामने आते हैं कि व्यक्तिगत जन्मपत्रिका में विवाह के स्पष्ट संकेत होने के बाद भी विवाह किन्हीं कारणों से संपन्न नहीं हो पाता और लड़की सहित पूरे परिवार के लिए मानसिक संत्रास का एक कारण बन जाता है।
यदि जन्म पत्रिका में विवाह न हो पाने के कारण ऐसी विपरीत परिस्थिति बन रही हो तो यह उपाय एक बार अवश्य करके देखिये। दुर्भाग्यवश बन रही विपरीत परिस्थिति और बाधा आदि का आशानुरूप समाधान हो जाएगा। विवाह की कामना रखने वाली लड़कियां सात जनेऊ हल्दी के घोल में पीले रंग लें, सात पीतल के सिक्के ले लें। यदि सिक्के सुलभ न हो पाएं तो पीतल की पतली शीट में से सिक्के के आकार के सात टुकड़े कटवा लें, सात हल्दी की अखंडित गांठ ले लें, सात गुड़ के छोटे-छोटे टुकड़े ले लें, सात पीले फूल, सत्तर सेंटी मीटर पीला कपड़ा, सत्तर ग्राम चने की दाल और एक भोजपत्र का वर्गाकार टुकड़ा ले लें।
भोज पत्र पर यंत्र अंकित करने के लिए अनार अथवा चमेली की कलम और हल्दी तथा रोली की स्याही व्यवस्थित कर लें। उपाय का श्री गणेश करने के लिए गुरु ग्रह के तीन नक्षत्रों पुनर्वसु, विशाखा तथा पूर्वाभाद्रपद में से कोई सा एक नक्षत्र अपने समय की सुविधानुसार सुनिश्चित कर लें। इन नक्षत्रों के मध्य पड़ने वाले गुरु के होरा काल को भी यदि उपाय के लिए चुन लें तो प्रभाव अधिक त्वरित हो जाएगा। अच्छा हो पीले रंग के सात फूल उस दिन ही लें जिस दिन उपाय प्रारंभ कर रही हों।
अन्य सामग्री पूर्व में भी जुटाकर रख सकती हैं। निश्चित काल में तन-मन से पवित्र और आस्थावान होकर भोज पत्र पर हल्दी और रोली मिश्रित स्याही से निम्नलिखित यंत्र अंकित कर लें। रेखाओं तथा अंकों को भरने का क्रम बाएं से दाएं तथा नीचे से ऊपर की ओर रखें। मन में सीता जी अथवा पार्वती जी का स्मरण करते हुए अपनी इच्छा की पूर्ति की कामना करती रहें। यंत्र को पीले रंग के कपड़े पर स्थापित करके उस पर पीले फूल अर्पित करें तथा अन्य ली हुई सामग्री उस पर अलंकृत कर दें। सब सामग्री की एक पोटली बना लें। चाहें तो इसको पाॅलिथिन में भी बंद कर सकती हैं।
अपनी कुंडली में सभी दोष की जानकारी पाएं कम्पलीट दोष रिपोर्ट में
यह पोटली अपनी अलमारी, बाॅक्स आदि में कहीं सुरक्षित रख लें, इसका करना कुछ नहीं है। यह बस ऐसे ही रखे रखना है। गुरु के होरा काल में ही निम्न मंत्र की तीन माला (108’3) जप करें। माला अपनी सुविधानुसार कोई भी ले सकती हैं। परंतु यदि पीत वर्ण कोई माला उपलब्ध हो जाए तो अच्छा है। तदनन्तर में अपनी नित्य पूजा के साथ इस मंत्र की तीन माला मां पार्वती अथवा सीता जी का ध्यान करते हुए जप लिया करें। जप मंत्र कात्यायनी महामाये महायोगिन्यधीश्वरी। नन्द गोप सुतं देवी पतिं मे कुरू ते नमः।। इसके साथ नित्य नहीं तो कम से कम प्रत्येक गुरुवार को निम्न चार नियम अपनाने का संकल्प ले लें और यथासमय और सुविधा इसको करती रहें।
1. गाय को गुड़ तथा रोटी खिलाएं।
2. पक्षियों को चावल दें।
3. केले के वृक्ष में जल अर्पित करें।
4. जल में चीनी मिला कर सूर्य को अर्घ्य दें।
_______
_✴️🌅✴️✴️🌞✴️✴️🌅✴️_
_______
अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग, धर्म, ज्योतिष,राशि रत्न,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं।ज्योतिष एक अत्यंत जटिल विषय है, यहां पूरी सतर्कता के उपरांत भी मानवीय त्रुटि संभव, अतः संबंधित कोई भी कार्य या प्रयोग करने से पहले अपने स्वविवेक के साथ किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें…
_______
🏵️🌅🌸🌸🌞🌸🌸🌅🏵️
✴️🕉️✴️आज का राशिफल✴️🕉️✴️
✴️✴️🌞✴️✴️
_______
मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
आज अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखें। ख़ास तौर पर माइग्रेन के मरीज़ों को समय पर खाना नहीं छोड़ना चाहिए, नहीं तो उन्हें व्यर्थ में भावनात्मक तनाव से गुज़रना पड़ सकता है। आपकी मनोकामनाएं दुआओं के ज़रिए पूरी होंगी और सौभाग्य आपकी तरफ़ आएगा- और साथ ही पिछले दिन की मेहनत भी रंग लाएगी। घरेलू काम थका देने वाला होगा और इसलिए मानसिक तनाव की वजह भी बन सकता है। आपके प्रिय का अस्थिर बर्ताव आज रोमांस को बिगाड़ सकता है। छात्र-छात्राओं को आज अपने काम को कल पर नहीं टालना चाहिए, आपको जब भी खाली समय मिले अपने काम को पूरा कर लें। ऐसा करना आपके लिए हितकारी है। जीवनसाथी की वजह से आपकी कोई योजना या कार्य गड़बड़ हो सकता है; लेकिन धैर्य बनाए रखें। संभव है कि आज आपकी जीभ को भरपूर मज़ा मिले – किसी अच्छे रेस्तराँ में जाना और खाना संभव है।
वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
आज बच्चों के साथ खेलना बहुत अच्छा और सुकून देने वाला अनुभव रहेगा। बीते दिनों में जितना धन आपने आज को बेहतर बनाने के लिए इनवेस्ट किया था उसका आज आपको फायदा मिल सकता है। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। आपको पहली नज़र में किसी से प्यार हो सकता है। आपका कम्यूनिकेशन और काम करने की क्षमता असरदार सिद्ध होंगे। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे। स्वयंसेवी कार्य या किसी की मदद करना आपकी मानसिक शांति के लिए अच्छे टॉनिक का काम कर सकता है।
मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह) आज अपने उत्साह को दोगुना करने के लिए आप अपनी ख़ुशी में दोस्तों को भागीदार बना सकते हैं। आज आपको अपने उन रिश्तेदारों को पैसा उधार नहीं देना चाहिए जिन्होंने आपका पिछला उधार अब तक वापस नहीं किया है। समस्याओं को दिमाग़ से बाहर खदेड़ दें और घर व दोस्तों के बीच अपनी स्थिति सुधारने के बारे में सोचें। आज आप ऐसे इंसान से मिल सकते हैं, जो आपको ख़ुद अपनी ज़िन्दगी से ज़्यादा चाहता होगा। अगर आप यात्रा कर रहें है तो सभी ज़रूरी दस्तावेज़ साथ रखना न भूलें। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ। आप कुछ समय अपने व्यक्तित्व को निखारने में लगा सकते हैं, क्योंकि आकर्षक व्यक्तित्व का आत्म-निर्माण में अहम योगदान होता है।
कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
आज आपके बच्चे आपकी शाम को ख़ुशी की चमक लाएंगे। थकाऊ और उबाऊ दिन को अलविदा कहने के लिए एक बढ़िया डिनर की योजना बनाएँ। उनका साथ आपके शरीर में फिर से ऊर्जा भर देगा। बोलते समय और वित्तीय लेन-देन करते समय सावधानी बरतने की ज़रूरत है। पारिवारिक समारोह में नए दोस्त बन सकते हैं। हालाँकि अपने चयन में सावधानी बरतें। अच्छे दोस्त उस ख़ज़ाने की तरह होते हैं, जिसे सारी ज़िंदगी दिल के क़रीब रखा जाता है। पुरानी यादें आज आपके ऊपर छायी रहेंगी। खाली वक्त्त में कोई पुस्तक पढ़ सकते हैं। हालांकि आपके घर के बाकी सदस्य आपकी एकाग्रता को भंग कर सकते हैं। आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है। लोगोंं के बीच रहकर सबका सम्मान करना आपको आता है इसलिए आप भी सबकी नजरों में अच्छी छवि बना पाते हैं।
सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आज आपका तेज़ी से काम का तरीका आपको कुछ नया करने को प्रेरित करेगा। सफलता हासिल करने के लिए समय के साथ अपने विचारों में बदलाव लाएँ। इससे आपका दृष्टिकोण व्यापक होगा, समझ का दायरा बढ़ेगा, व्यक्तित्व में निखार आएगा और दिमाग़ विकसित होगा। अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर आज आप भविष्य के लिए कोई आर्थिक योजना बना सकते हैं और उम्मीद है कि यह योजना सफल भी होगी। आज के दिन बिना कुछ ख़ास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में क़ामयाब रहेंगे। ज़िंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है, जो प्यार और रोमांस को नयी दिशा देगा। काम को समय पर निपटाकर जल्दी घर जाना आज आपके लिए अच्छा रहेगा इससे आपके परिवार वालों को भी खुशी मिलेगी और आप भी तरोताजा महसूस करेेंगे। आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार को महसूस कर सकते हैं। आज पानी की जीवन में क्या कीमत है इसके बारे में आप घर के छोटों को लेक्चर दे सकते हैं।
कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)
किसी पुराने दोस्त से मुलाक़ात आपका मन ख़ुश कर देगी। आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें। आपको आश्चर्य में डालते हुए आपके बचाव में आपका भाई आगे आएगा। आपको एक-दूसरे की ख़ुशी के लिए आपसी सहयोग और साथ में मिलकर काम करने की ज़रूरत है। याद रखें कि सहयोग जीवन का केंद्र-बिंदु है। आपका होना इस दुनिया को आपके प्रिय के लिए रहने के क़ाबिल बनाता है। वक्त सेे हर काम को पूरा करना ठीक होता है अगर आप ऐसा करते हैं तो आप अपने लिए भी वक्त निकाल पाते हैं। अगर आप हर काम को
कल पर टालते हैं तो अपने लिए आप कभी समय नहीं निकाल पाएंगे। आप शादीशुदा ज़िन्दगी से जुड़े चुटकुले सोशल मीडिआ पर पढ़कर खिलखिलाते हैं। लेकिन आज जब आपके वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई चीज़ें आपके सामने आएंगी, तो आप भावुक हुए बिना नहीं रह सकेंगे। जब आपके परिजन सप्ताहांत में आपको कुछ-न-कुछ करने के लिए मजबूर करते रहें, तो ग़ुस्सा आना स्वाभाविक है। लेकिन शान्त रहना आपके फ़ायदे में साबित होगा।
तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)
आज दोस्तों का रुख़ सहयोगी रहेगा और वे आपको ख़ुश रखेंगे। आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। अगर आपको लगता है कि आपका साथी आपकी बातों को समझ नहीं पाता तो आज उनके साथ वक्त बिताएं और अपनी बातों को स्पष्टता के साथ उनके सामने रखें। दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी। शादी के ठीक पहले के ख़ूबसूरत दिनों की याद ताज़ा हो सकती है । घर से बाहर रहने वाले जातकों को आज अपने घर की बहुत याद सताएगी। अपने मन को हल्का करने के लिए आप घर वालों से कई देर तक बात कर सकते हैं।
वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)
आज ऐसी गतिविधियों में शामिल हों जो रोमांचक हों और आपको सुकून दें। आज के दिन आपको शराब जैसे मादक तरल का सेवन नहीं करना चाहिए, नशे की हालत में आप कोई कीमती सामान खो सकते हैं। शाम के समय सामाजिक गतिविधियाँ उससे कई बेहतर रहेंगी, जितनी आपने उम्मीद की थी। अपनी बातों को सही साबित करने के लिए आज के दिन आप अपने संगी से झगड़ सकते हैं। हालांकि आपका साथी समझदारी दिखाते हुए आपको शांत कर देगा। इस राशि के जातक आज लोगों से मिलने से ज्यादा अकेले में वक्त बिताना पसंद करेंगे। आज आपका खाली समय घर की सफाई में बीत सकता है। आज आपको अपने जीवनसाथी का दैवीय पक्ष देखने को मिल सकता है। मानसिक शांति प्राप्त करने के लिए आज किसी नदी का किनारा या पार्क की सैर बेहतर विकल्प हो सकता है।
धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
आज आप अपना तनाव दूर करने के लिए परिवार वालों की मदद लें। उनकी सहयता को खुले दिल से स्वीकारें। अपनी भावनाओं को दबाएँ और छुपाएँ नहीं। अपने जज़्बात दूसरों के साथ साझा करने से फ़ायदा मिलेगा। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। रिश्तेदारों के साथ बिताया गया वक़्त आपके लिए फ़ायदेमंद रहेगा। आज आपके प्रिय को आपके अस्थिर रवैये के चलते आपसे तालमेल बिठाने में काफ़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा। आज के दिन आपके कुछ दोस्त आपके घर में आ सकते हैं और उनके साथ आप समय बिता सकते हैं हालांकि इस दौरान शराब, सिगरेट जैसे पदार्थों का सेवन करना आपके लिए अच्छा नहीं रहेगा। जीवनसाथी से बहुत ज़्यादा उम्मीदें रखना आपको वैवाहिक जीवन में उदासी की तरफ़ ले जा सकता है। यात्रा पर किसी हसीन अजनबी से मुलाकात आपको अच्छे अनुभव करा सकती है।
मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)
आज खाते-पीते वक़्त सावधान रहें। लापरवाही बीमारी की वजह बन सकती है। जो उधारी के लिए आपके पास आएँ, उन्हें नज़रअन्दाज़ करना ही बेहतर रहेगा। घरेलू कामकाज आपको ज़्यादातर वक़्त व्यस्त रखेंगे। अपने प्रिय की ग़ैरमौजूदगी में आप ख़ुद को बिल्कुल खाली महसूस करेंगे। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। आपके और आपके जीवनसाथी के दरमियान कोई अजनबी नोंकझोंक की वजह बन सकता है। जो काम आप आज पूरे करने में सक्षम हैं उन्हें कल पर ना ही टालें तो आपके लिए अच्छा रहेगा।
कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)
आज आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। परिवार के किसी सदस्य के बीमार पड़ने की वजह से आपको आर्थिक परेशानी आ सकती है, हालांकि इस वक्त आपको धन से ज्यादा उनकी सेहत की चिंता करनी चाहिए। बच्चे उम्मीदों पर खरे न उतरकर आपको निराश कर सकते हैं। सपनों को साकार करने के लिए उन्हें प्रोत्साहन देने की ज़रूरत है। प्यार के नज़रिए से यह दिन बेहद ख़ास रहेगा। देर शाम तक आपको कहीं दूर से कोई अच्छी ख़बर सुनने को मिल सकती है। विवादों की एक लम्बी कड़ी आपके रिश्तों को कमजोर कर सकती है अत: इसे हल्के में लेना ठीक नहीं होगा। आपके घर का कोई सदस्य आज आपसे प्यार से जुड़ी कोई समस्या शेयर कर सकता है। आपको उन्हें उचित सलाह देनी चाहिए।
मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)
आज आपका सबसे बड़ा सपना हक़ीक़त में बदल सकता है। लेकिन अपने उत्साह को क़ाबू में रखें, क्योंकि ज़्यादा ख़ुशी भी परेशानी का सबब बन सकती है। रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे। दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे। अगर आप खुले दिल से अपनी बात रखें, तो आपकी मोहब्बत आज आपके सामने प्यार के फ़रिश्ते के रूप में
आएगी। आपके घर का कोई करीबी शख्स आज आपके साथ वक्त बिताने की बात कहेगा लेकिन आपके पास उनके लिए वक्त नहीं होगा जिसकी वजह से उनको तो बुरा लगेगा ही आपको भी बुरा लगेगा। आपके पिता आज आपके लिए कोई तोहफा ला सकते हैं।
_______
🌅✴️✴️✴️🕉️✴️✴️✴️🌅
*✴️संकलन एवं प्रस्तुत कर्त्ता✴️*
* दुर्गा प्रसाद मिश्र मिश्रपुर कोराव प्रयागराज उत्तर प्रदेश*
✴️🏵️🌅🏵️✴️🏵️🌅🏵️✴️
_______