प्रयागराज

यातायात व्यवस्था का नहीं हो पा रहा है पालन, संबंधित अधिकारी मौन धारण किए बैठे हैं

यातायात व्यवस्था का नहीं हो पा रहा है पालन, संबंधित अधिकारी मौन धारण किए बैठे हैं

प्रयागराज, प्राप्त जानकारी के अनुसार
ई-रिक्शा चालकों के कारण बाजारों में लोगों का आना जाना हुआ मुश्किल।
चौक घंटाघर से लोकनाथ जाने के रास्तों पर पुलिस ने लगाया बैरियर, किया रास्ता बन्द,
पुलिस ने ई रिक्शा की वजह से किया बैरिकेड जिसके कारण आम जनता को बाइक से भी जाना हुआ मुश्किल।
पुलिस के रास्ता बंद करने से अवैध ठेले और सड़कों पर लगी दुकान,
ग्राहक की बाइक , आना-जाना हुआ मुश्किल।
सूत्रों के अनुसार पुलिस के संरक्षण में लगे सड़कों पर अवैध ठेले व दुकान
दीपावली के त्यौहार में दुकानदारों को होती है काफी कमाई,
पुलिस की के मिली भगत से दुकानदारों , के द्वारा अवैध तरीके से सड़क पर अतिक्रमण कर लिया जाता है। तथा स्थानीय पुलिस,मूक दर्शक बनी देखने को मिलती है। संकल्प संदेश प्रतिनिधि के अनुसार , यदि, कोई व्यक्ति बीमार हो जाए, तो शायद इस भीड़ से एंबुलेंस भी नहीं क्रॉस कर सकती है। शासनादेश के आदेश निर्देश कार्यक्रम, की इतिश्री कर दी जा रही है। जिससे लोगों में भारी आक्रोष व्याप्त होता चला,जा रहा है।