युवा उत्सव नेहरू युवा केंद्र प्रयागराज द्वारा युवा उत्सव का आयोजन माह मई में लगभग 20 तारीख को कराया जाना प्रस्तावित है। इस उत्सव में निम्नलिखित विधाओं में प्रतिभाग किया जा सकता है।
युवा उत्सव
नेहरू युवा केंद्र प्रयागराज द्वारा युवा उत्सव का आयोजन माह मई में लगभग 20 तारीख को कराया जाना प्रस्तावित है। इस उत्सव में निम्नलिखित विधाओं में प्रतिभाग किया जा सकता है।
1. *युवा भाषण* – (विषय – पंच प्रण – विकसित भारत का निर्माण, 2. गुलामी की हर सोच से मुक्ति 3. विरासत पर गर्व 4. एकता एवं अखंडता, 5. नागरिक कर्तव्य)
प्रतिभागियों की संख्या – 10
2. *युवा कलाकार* – पेंटिंग प्रतियोगिता – विषय – एकता एवं अखंडता
प्रतिभागियों की संख्या – 30
3.युवा टैलेंट हंट – *मोबाइल फोटोग्राफी* – विषय – प्रकृति, दृश्य
प्रतिभागियों की संख्या – 30
4. यंग राइटर – *युवा काव्य लेखन* प्रतियोगिता – विषय – देशभक्ति (आजादी के दीवाने) /भारत @2047 )
प्रतिभागियों की संख्या – 30
5. *समूह सांस्कृतिक प्रतियोगिता* (10 सदस्यीय समूह नृत्य) – विषय – देशभक्ति, विभिन्न राज्यों के लोकनृत्य
प्रतिभागी टीम की संख्या – 10
*पुरस्कार राशि* –
*1*. भाषण – प्रथम – 5000, द्वितीय – 2000 तृतीय – 1000
*2* युवा कलाकार – प्रथम – 1000, द्वितीय – 750, तृतीय – 500
*3*. फोटोग्राफी प्रतियोगिता – प्रथम – 1000 द्वितीय – 750 तृतीय – 500
*4.* काव्य लेखन प्रतियोगिता – प्रथम – 1000 द्वितीय – 750 तृतीय – 500
*5*. समूह सांस्कृतिक प्रतियोगिता – प्रथम – 5000 द्वितीय – 2500 तृतीय – 1250 ( समूह को )
नोट – सभी प्रथम एवं द्वितीय विजेताओं मोदी@20 किताब भेंट की जायेगी।
प्रतिभाग करने के नियम एवं शर्तें –
1. प्रतिभागी, प्रयागराज का निवासी होना चाहिए
2. प्रतिभागी की आयु 1 अप्रैल *2022* को 15 से 29 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
3. युवा का पंजीकरण , युवा पोर्टल ( Yuva.gov.in ) पर पूर्व पंजीकृत होना चाहिए
4. नेहरू युवा केंद्र प्रयागराज द्वारा उपलब्ध कराए गए लिंक https://forms.gle/NpZLbrZcoc2hnXC1A पर भी पूर्व पंजीकृत होना चाहिए।
5. प्रतिभागी किसी एक ही विधा में पार्ट लेगा।
6. निर्णायक मंडल का निर्णय अंतिम होगा।
7. प्रतिभागी को पूरे दिन उत्सव के दौरान उपस्थित रहना होगा, बीच में जाने वाले प्रतिभागियों को प्रतिभाग नहीं करने दिया जाएगा।
नोट – प्रतिभागियों को रिफ्रेशमेंट दिया जायेगा।
अन्य सरकारी विभागों की प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी।