प्रयागराज

रहा हम से रुखसत माहे ग़म माहे अज़ा-ऐ अज़ादाराने मौला तुम पुकारो अलवेदा

प्रयागराज आवाम न्यूज़ एक्सप्रेस दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट

रहा हम से रुखसत माहे ग़म माहे अज़ा-ऐ अज़ादाराने मौला तुम पुकारो अलवेदा

माहे ग़म माहे अज़ा में अब दो दिन ही रह गए हैं।दो माह और छै दिन अज़ादारी का सिलसिला चलते हुए अब रविवार को अय्यामे अज़ा का आखरी चुप ताज़िया जुलूस निकालने के साथ अज़ादारी का दौर खत्म हो जाएगा।इसी क्रम में बख्शी बाज़ार स्थित मस्जिद क़ाज़ी साहब में गुड्डू भाई की ओर से मजलिस हुई। कौशाम्बी मंझनपूर के मौलाना हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लेमीन जनाब अलमदार साहब क़िब्ला ने मजलिस को खिताब करते हुए करबला के शहीदों का तज़केरा किया।मंज़रुल हिन्दी ने मर्सिया पढ़ा तो अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया बख्शी बाज़ार के नौहाख्वानो ने पुरदर्द नौहा पढ़ा।ताशू व ईशान की ओर से मजलिस में शिरकत करने वालों का शुक्रिया अदा किया गया।वहीं माहे रबीउल अव्वल की छठवीं पर दरियाबाद में सफदर साहब मरहूम का क़ायम किया क़दीमी जुलूस भी निकाला गया जो नौहों और मातम की सदा बुलन्द करते हुए देर रात हज़रत अब्बास की दरगाह पर पहुंच कर सम्पन्न हुआ।जुलूस में अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया बख्शी बाज़ार , अन्जुमन नक़विया दरियाबाद , अन्जुमन मज़लूमिया रानीमंडी ने शिरकत करते हुए सिलसिलेवार नौहा पढ़ते हुए अलम ताबूत व ज़ुलजनाह की शबीह के साथ जुलूस में शिरकत की।हाजी हसन नक़वी ,रौनक़ सफीपुरी , नजीब इलाहाबादी ,शफक़त अब्बास पाशा , मिर्ज़ा अज़ादार हुसैन ,सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,शबी हसन ,नजमुल हुसैन ,ज़ैग़म अब्बास ,हसन टाईगर ,हैदर अली ,पार्षद फसाहत हुसैन ,इरशाद हुसैन ,अरशद ,नजमी असग़र अली ,मोहम्मद रज़ा ,आसिफ मेंहदी ,आसिफ रिज़वी ,आरज़ू हैदर ,माहे आलम ,शजीह अब्बास ,ज़ामिन हसन आदि शामिल रहे।चक ज़ीरो रोड पर अरशद नक़वी की ओर से मजलिस हुई जिसे मौलाना आमिरुर रिज़वी ने खिताब किया तो अन्जुमन शब्बीरिया रानीमंडी के मिर्ज़ा मुर्तजा हुसैन (सिकन्दर) ने नौहा पढ़ा।बड़ी संख्या में मातमदारों व अज़ादारों ने शिरकत की।बाद मजलिस खिचड़े पर नज़्रो नियाज़ कराकर लोगों ने तबर्रुक़ के तौर पर चखा।