राज्य पुरस्कार से सम्मानित होने पर स्कूल पहुंची मधुरिमा तिवारी का बच्चों द्वार किया स्वागत।

राज्य पुरस्कार से सम्मानित होने पर स्कूल पहुंची मधुरिमा तिवारी का बच्चों द्वार किया स्वागत।
प्रयागराज आवाम न्यूज़ एक्सप्रेस दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट
मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथो लखनऊ के लोक भवन में उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान राज्य पुरस्कार पाने के बाद आज दिनांक 8 सितंबर को रानी कर्णावती उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मधुरिमा तिवारी को स्कूल पहुंचने पर स्कूल के बच्चो द्वारा पुष्प वर्षा करके उनका स्वागत किया गया।
आगे बताते चलें कि बतौर प्रधानाध्यापिका स्कूल का चार्ज मधुरिमा तिवारी द्वारा 1 अप्रैल 2017 को लिया गया। जब स्कूल एक खंडहर हुआ करता था। उनके सामने बड़ी चुनौती नजर आ रही थी क्योंकि उस समय स्कूल शराबियों और जुए का अड्डा बना हुआ था लेकिन उन्होंने उस चुनौती को स्वीकार करते हुए अपने ईमानदारी के बल पर आगे बढ़ाना शुरू किया और स्कूल को पूरे उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान दिलाकर स्कूल ही नही बल्कि पूरे जिले का नाम सुनहरे अक्षरों में लिखने का कार्य किया।
प्रेस से बात करते हुए उन्होंने कहा कि स्कूल का चार्ज लेने के बाद काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा लेकिन सभी स्कूल स्टॉप बच्चे व उनके अभिभावकों का पूरा सहयोग मिला जिसके चलते आज ये सम्मान प्राप्त हुआ है।
उन्होंने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अगर आपके अन्दर ईमानदारी और मेहनत करने का जज्बा हो तो कुछ भी कर पाना मुमकिन है।