प्रयागराज

रामपुर फीडर में हो रही रात-भर बिजली कटौती, अधिकारी बने अनजान

रामपुर फीडर में हो रही रात-भर बिजली कटौती, अधिकारी बने अनजान

कोरांव प्रयागराज। विकासखण्ड कोरांव के रामपुर फीडर में दर्जनों से अधिक गांव लगातार दो दिनों से हो रही रात की बिजली कटौती को लेकर जलालत तो झेल ही रहे हैं साथ में आक्रोश भी बना हुआ है। जैसा कि उमस भरी गर्मी में लोगों का जीवन हाल-बेहाल हुआ पड़ा है जिससे निजात पाने के लिए एकमात्र सहारा बिजली ही है किन्तु जब उन्हें रात में आराम से सोने को होता है तो बिजली के आने जाने का क्रम शुरू हो जाता है। बिजली कट जाने के बाद लोगों को गर्मी तो लगती ही है साथ में मच्छरों के आतंक से भी परेशान होना पड़ता है अब ऐसी स्थिति में बिमारी भी अपना पांव पसारती नजर आती है। लोगों का यह भी आरोप है कि रामपुर फीडर में विभागीय अधिकारियों के लापरवाही के चलते उन्हें लो वोल्टेज बिजली से जूझना पड़ रहा है जिससे पंखा व कूलर चलना तो दूर कभी कभी बल्ब की रोशनी तक भी नहीं दिखाई पड़ती। बिजली कटौती से परेशान लोगों का कहना है कि उक्त विभागीय अधिकारियों द्वारा न केवल बिजली कटौती कर लोगों को परेशान किया जा रहा है बल्कि सरकार की छवि भी धूमिल करने का काम किया जा रहा है।