रिबोर न होने के बावजूद पैसे का हुआ बंदरबांट, अधिकारी द्वारा निरीक्षण के बाद नहीं मिला बोर
रिबोर न होने के बावजूद पैसे का हुआ बंदरबांट, अधिकारी द्वारा निरीक्षण के बाद नहीं मिला बोरहफ्ते भर पहले हुई थी मामले की शिकायत, कार्रवाई से बचने के लिए प्रधान ने कराया बोर

रिबोर न होने के बावजूद पैसे का हुआ बंदरबांट, अधिकारी द्वारा निरीक्षण के बाद नहीं मिला बोरहफ्ते भर पहले हुई थी मामले की शिकायत, कार्रवाई से बचने के लिए प्रधान ने कराया बोर
प्रयागराज दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट
कोरांव प्रयागराज। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ जितना ही भ्रष्टाचार को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं उतना ही जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा इसको बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है। एक मामला ऐसा ही विकासखण्ड कोरांव के ग्रामसभा बढ़वारी कला का सामने आया जहां पर तीन रिबोर पास तो हुआ किन्तु धरातल पर इसको न कराकर प्रधान एवं ग्रामविकास अधिकारी द्वारा पैसे का बंदरबांट कर लिया गया इतना ही नहीं इसके साथ ही साथ बढ़वारी कला खास स्थित प्राथमिक विद्यालय में समरसेबल व गेट लगाने का भी पैसा गटक लिया गया और उसको आज तक नहीं लगवाया गया। जब उक्त मामले की शिकायत ग्रामीणों द्वारा खण्ड विकास अधिकारी धीरेन्द्र सिंह से की गई तो उन्होंने तत्काल मौके का जांच करने एडीओ पंचायत दिनेश चन्द्र पाठक को भेजा और एडीओ पंचायत के स्थलीय निरीक्षण में रिबोर होना पाया भी नहीं गया। उक्त खामियों पर एडीओ पंचायत ने ग्रामविकास अधिकारी एवं प्रधान प्रतिनिधि को फटकार भी लगाई और अपनी रिपोर्ट खण्ड विकास अधिकारी को सौंप दी। उक्त कार्य में मिली खामियों के निरीक्षण किए जाने के बावजूद भी प्रधान एवं ग्रामविकास अधिकारी की दबंगई से जो रिबोर पहले नहीं कराया गया था उसको अब मंगलवार को कराया गया जिससे उच्चाधिकारियों के निरीक्षण में सबकुछ ठीक ठाक मिले और प्रधान व संबंधित अधिकारी की लूट खसोट बनी रहे। अब ऐसी स्थिति में योगी सरकार के मंसूबे कैसे सफल होंगे यह तो एक बहुत बड़ा सवाल खड़ा होता है। देखने वाली बात यह होगी कि आखिर ऐसे भ्रष्ट प्रधान व संबंधित अधिकारी पर क्या कार्रवाई होती है या फिर सबकुछ ठंडे बस्ते में डाल दिया जायेगा।