प्रयागराज

रोटरी इलाहाबाद द्वारा अध्यक्ष रो दिवाकर राय शर्मा की अध्यक्षता में स्वर्गीय रो डॉक्टर अंजू गुप्ता की याद में रक्तदान शिविर व पर्यावरण सुरक्षा दिवस मनाया गया ।

कार्यक्रम का प्रारंभ डॉक्टर दीपक गुप्ता एवम रो दिवाकर राय शर्मा द्वारा डॉक्टर अंजू गुप्ता के चित्र पर पुष्प अर्पण कर के किया गया ।अध्यक्ष दिवाकर राय शर्मा ने नारा दिया रक्तदान महादान

रोटरी इलाहाबाद द्वारा अध्यक्ष रो दिवाकर राय शर्मा की अध्यक्षता में स्वर्गीय रो डॉक्टर अंजू गुप्ता की याद में रक्तदान शिविर व पर्यावरण सुरक्षा दिवस मनाया गया ।

प्रयागराज सह संपादक दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट

कार्यक्रम का प्रारंभ डॉक्टर दीपक गुप्ता एवम रो दिवाकर राय शर्मा द्वारा डॉक्टर अंजू गुप्ता के चित्र पर पुष्प अर्पण कर के किया गया ।अध्यक्ष दिवाकर राय शर्मा ने नारा दिया
रक्तदान महादान
पर्यावरण रक्षा ,कार्य महान
इस नारे के साथ उन्होंने प्रत्येक रक्तदान कर्ता को पौधे उपहार में दिए जिससे पर्यावरण में सुधार हो । मौके पर मौजूद डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन ब्लड डोनेशन अवेयरनेस रोटेरियन गौरेश अहूजा ने कहा के की रक्तदान से पहले लोगों के मन से जुड़ी रक्तदान की भ्रांतियां दूर करना आवश्यक है इसके लिए लोगों को जागरूक करने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि शिविर की सफलता शिविर में आए प्रथम बार दानकर्ताओं की संख्या देख कर ही जानी जा सकती है । सुप्रसिद्ध गायिका तृप्ति शाक्य, रो अभिषेक अग्रवाल , डॉक्टर अंजु गुप्ता के पुत्र कुशाग्र अग्रवाल सहित 17 अन्य प्रथम बार रक्त दान कर्ता हुए । रो अधक्ष दिवाकर राय शर्मा ने कहा की दो 2 महीने के अंतराल पर वह रक्तदान कैंप लगाते रहेंगे। दधीचि देहदान कर्ता निशा सिंह , रो अधक्ष दिवाकर राय शर्मा v उनकी पत्नी श्रुति शर्मा के साथ रो आनन्द बैश, रो गौरेश अहूजा , रो अनुज अग्रवाल , रो पंकज सिंह , रो वरुण जैसवाल , रो अजय अग्रवाल इत्यादि ने रक्त दान किया । सचिव पंकज सिंह ने बताया कि कुल 51 यूनिट रक्त इकट्ठा हुआ ।