लखनऊ के हज़रतगंज के इंदिरा भवन में प्रशासन व सुरक्षा कर्मियों की दिखी लापरवाही

लखनऊ के हज़रतगंज के इंदिरा भवन में प्रशासन व सुरक्षा कर्मियों की दिखी लापरवाही
प्रयागराज दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट
लखनऊ के हजरतगंज में स्थित इंदिरा भवन के छटे तल पर आवारा कुत्ता सारे विभागों का भ्रमण कर रहा था जहां आम आदमी को आने-जाने में दिखाना पड़ता है अपनी आईडी कार्ड वहां बिना किसी की रोक टोक के एक कुत्ता टहल रहा है।
इंदिरा भवन एक सरकारी बिल्डिंग है जो मिनी सचिवालय की तरह कार्य करता है कुत्ता भूतल पर नहीं सरकारी बिल्डिंग के छटे तल पर घूमता दिखा जिस तल पर अल्पसंख्यक आयोग, शिया वक्फ बोर्ड,निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण व कार्यालय आईसीडीएस सिस्टम सुदृणीकरण एवं पोषण सुधार परियोजना कार्यालय उत्तर प्रदेश के कार्यालय स्थित है वहां पर कुत्ता किसी को भी काट सकता है या सरकारी फाइलो का नुकसान भी कर सकता है
गौर तलब है कि जिस तरह वहां पर कुत्ता इतनी सिक्योरिटी के बावजूद पहुंच सकता है और इतनी सक्योरिटी के बावजूद टहल सकता है वहां पर किसी भी प्रकार की बड़ी अनहोनी हो अंजाम दिया जा सकता है शासन-प्रशासन व सुरक्षा कर्मियों की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है।