लायंस क्लब की ओर से वृद्धाश्रम के लोगों ने उठाया चाट, फुल्की का लुत्फ

लायंस क्लब की ओर से वृद्धाश्रम के लोगों ने उठाया चाट, फुल्की का लुत्फ
प्रयागराज। लायन्स क्लब प्रयागराज गौरव की ओर से आधारशिला वृद्ध आश्रम नैनी में 86 वृद्ध माता – पिता को आज टमाटर चाट एवं फुल्की खिलाया गया। इस दौरान सभी वृद्ध माता – पिता ने चटखारे लेकर चाट और फुल्की का लुत्फ उठाया। इस दौरान लायन्स क्लब प्रयागराज गौरव के लायन डॉ आरके सिंह, डॉ संजय तिवारी, डॉ संगम लाल विश्वकर्मा, अनिल केसरवानी, श्रीमती शोभा सिंह, श्रीमती मीरा श्रीवास्तव, शीतला प्रसाद श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार पुरवार, महेश प्रसाद केसरवानी सहित अन्य लोग शामिल हुए। संस्थान के प्रबंधक शीतला प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि लायंस क्लब सहित अन्य संस्थाओं का सहयोग रहता है जिससे कि आये दिन कार्यक्रम होता रहता है इससे आधार शिला आश्रम में रहने वाले माता – पिता भी आनंदित रहते हैं और उनका समय कटता है।