लेडियारी बाजार में दुकानदार, सड़क की पटरियों तक , लगाते हैं दुकान , जिम्मेदार अधिकारी मौन

लेडियारी बाजार में दुकानदार, सड़क की पटरियों तक , लगाते हैं दुकान , जिम्मेदार अधिकारी मौन
कोरांव प्रयागराज, प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार और रविवार के दिन, लेडियारी बाजार का प्रमुख दिन माना गया है। जहां पर क्षेत्रीय बाजार लगती है, वहीं पर वहीं वासियों को बाजार में चलने का, बड़ा ही डर लगता हैं। जबकि बाजार के दिन, जिम्मेदार अधिकारियों का, स्थल पर रहना यथा उचित होता है। लेकिन पुलिस विभाग जिम्मेदारियों, से विपरीत दिशा की ओर चल रही है। जहां पर माननीय आईजी रेंज प्रयागराज महोदय के, आदेशानुसार, तथा, प्रशासन की तरफ से, यातायात , के आदेश निर्देश की धज्जियां उड़ाने में लगे है। यदि बीच बाजार में कोई घटना घट जाती है तो, स्थानी पुलिस, सिर्फ पोस्टमार्टम करानेके लिए बाध्य होती है, क्षेत्रीय जनता की, समस्या बाजार में सिर्फ अतिक्रमण ही दिखता है, जहां पर बड़े सेठ महाजन, सड़क पर अपनी दुकान लगाकर अंगद की तरह, पांव पसारे बैठे हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों के कान में जू तक नहीं डोलती है, वह तो सिर्फ पैसे की भूखी होती है। उसे तो माह , नवंबर में यातायात , माह मनाया जाता है। लेकिन वह भी, प्रशासन की जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा, जागरूकता का अभियान, बाजरों में नहीं दिख रहा है, यदि बाजार में कोई ग्रामीण क्षेत्र का राहगीर, के साथ कोई दुर्घटना हो जाती है, तो इसकी जिम्मेदारी किसकी बनती होगी, लेकिन प्रमुख प्रमुख में आए हुए क्षेत्रीय ग्रामीण लोगों के द्वारा, प्रशासन, पर आरोप लगाते हुए, ग्रामीण महिलाओं ने कहा कि, इतनी भीड़ इकट्ठा हो जाती है। जहां पर लोग अवैध तरीके से आधे तिरछे वाहन, साइकिल खड़ी कर देते हैं, बाजार की प्रमुख सड़के बहुत थोड़ी सी बचती हैं,