*लेडियारी बाजार में, सड़क की पटरियों पर अवैध तरीके से दुकानदार, अतिक्रमण किये बैठे हैं

लेडियारी बाजार में, सड़क की पटरियों पर अवैध तरीके से दुकानदार, अतिक्रमण किये बैठे हैं
लेडियारी कोराव प्रयागराज, के अंतर्गत कोराव तहसील क्षेत्र की लेडियारी बाजार, का संपूर्ण मामला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, लेडियारी बाजार के लोग, बाजार में पैदल चलने के लिए परेशान , होते नजर आते हैं, तथा बाजार के प्रमुख सड़कों पर दुकानदार, अपनी दुकान को सड़क के किनारे लगा करके, सड़क जाम कर बैठे, आखिरकार आने जाने वालों को कब मिलेगी जाम के झाम से मुक्ति। बीच सड़क पर आने जाने वाले वाहनों को भी, बड़ी कठिनाइयां के साथ, बाजार क्रॉस करना भारी सा लगता है। आखिरकार सड़क पर अतिक्रमण के खिलाफ, प्रशासन कब ध्यान देगा, वहीं पर बीच सड़क पर आवारा जानवर भी बिखरे पड़े बैठे रहते हैं, जिससे लोगों को डर है बना रहता है। की कहीं एक्सीडेंट ना हो जाए। आखिरकार प्रशासन की कुंभकर्णी , नींद कब खुलेगी।