प्रयागराज

वर्तमान नगर पंचायत चेयरमैन नरसिंह केसरी तथा क्षेत्रीय विधायक राजमणि कोल के सारे वादे झूठे साबित हुए

वर्तमान नगर पंचायत चेयरमैन नरसिंह केसरी तथा क्षेत्रीय विधायक राजमणि कोल के सारे वादे झूठे साबित हुए

कोरांव( प्रयागराज) नगर पंचायत कोरांव के वर्तमान नगर अध्यक्ष नरसिंह केसरी, तथा वर्तमान विधायक राजमणि कोल के द्वारा, वार्ड संख्या 2 मोहल्ला अंबेडकरनगर, लेडियारी रोड से बड़का पूरा मार्ग को चुनाव जीतने से पहले विधायक तथा नगर अध्यक्ष के द्वारा यह वादा किया गया था ।कि मैं नगर अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठूंगा, तो सर्वप्रथम इस रास्ते को सीसी रोड बनवा दूंगा ,पर 5 वर्ष पूरे हो गए, कार्यकाल समाप्त हो गया, लेकिन सारे वादे झूठे रहे आखिर जनता कैसे करेंगी विश्वास गांव गली में सर्वे किया जाए तो सभी मुहल्लों में कूड़े कचरे नालियों की दुर्गंध से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है ।पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है ।आखिरकार ऐसे प्रतिनिधि ऐसे विधायक को मोहल्ले में आकर वोट मांगने में शर्म नहीं आती।
बुजुर्गों की चरितार्थ कहावतें सामने देखी जा रहे हैं।
*जिसके पैर न फटी बिवाई, क्या जाने वह पीर पराई*