प्रयागराज

वर कन्या की कुंडली में नाड़ी दोष हो तो क्या है उसका परिहार..विश्लेषणात्मक जानकारी

अभिजित् मुहुर्त - दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता.

*🌻🌻🪔🪔जय माता दी प्रयागराजआवाम न्यूज एक्सप्रेस ग्रुप की प्रस्तुति 🪔🪔🌻🌻*
🌄श्री सनातन हिंदू पंचांग-15.06.2023 🌄
🌞दैनिक पंचांग एवं राशिफल🌞
*शुभ गुरुवार*🪴🌻🪴🌹
*शुभ प्रभात्*🪴🌺🪴🌸
74-30✴️मध्यमान✴️75-30
(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)
🕉️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄🕉️
_______
जन्मकुंडली-कुंडली मिलान-राशिरत्न-वास्तुदोष
सटीक जानकारी-प्रभावी समाधान
_______
___आज विशेष___
वर कन्या की कुंडली में नाड़ी दोष हो तो क्या
है उसका परिहार..विश्लेषणात्मक जानकारी
_______
__दैनिक पंचांग विवरण_____
✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
_______

आज दिनांक………………….15.06.2023
कलियुग संवत्…………………………5125
विक्रम संवत………………………….. 2080
शक संवत……………………………..1945
संवत्सर……………………………. श्री पिंगल
अयन………………………………. उत्तरायण
गोल…………………………………….. उत्तर
ऋतु…………………………………….. ग्रीष्म
मास……………………………………आषाढ़
पक्ष………………………………………कृष्ण
तिथि….. द्वादशी. प्रातः 8.33 तक / त्रयोदशी
वार……………………………………. गुरुवार
नक्षत्र…….भरणी. अपरा. 2.12 तक / कृतिका
चंद्र राशि………मेष. रात्रि. 8.24 तक / वृषभ
योग……….. सुकर्मा. रात्रि. 2.01* तक / धृति
करण……………….. तैत्तिल. प्रातः 8.33 तक
करण…………. गर. रात्रि. 8.32 तक / वणिज
_______
🌞✴️✴️🌄✴️✴️🌞
_______
🌞✴️✴️🌄✴️✴️🌞
नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो
वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है
_______
*विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट*
🌞श्री सनातन हिंदू पंचांग के अनुसार🌞
दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर – 5 मिनट—–अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट
✴️🏵️🌄🏵️🌞🏵️🌄🏵️✴️
__________
-सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची-
✴️🏵️🌄🏵️🌞🏵️🌄🏵️✴️
_______
सूर्योदय…………………. प्रातः 5.42.00 पर
सूर्यास्त…………………. सायं. 7.21.53 पर
दिनमान-घं.मि.सै…………………13.39.52
रात्रिमान-घं.मि.सै……………….. 10.20.14
चंद्रास्त…………………… 4.54.59 PM पर
चंद्रोदय……………………3.53.34 AM पर
राहुकाल…अपरा. 2.14 से 3.57 तक(अशुभ)
यमघंट……. प्रातः 5.42 से 7.24 तक(अशुभ)
गुलिक………….. प्रातः 9.07 से 10.49 तक
अभिजित…….. मध्या. 12.04 से 12.59 तक
पंचक…………………………………. नहीं है
शुभ हवन मुहूर्त(अग्निवास)……. आज नहीं है
दिशाशूल……………………….. दक्षिण दिशा
दोष परिहार……. .दही का सेवन कर यात्रा करें
__________
🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄
_🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞__
अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता.
_______
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है..
_______
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और
बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता ता है…
_______
गौधूलक काल-सूर्यास्त से 12 मिनट पहले और 12 मिनट बाद का समय गौधूलिक कहलाता है
_______
🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄
_______

भद्रा मेष, वृष, मिथुन, वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या, तुला, धनु, मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ, मीन, कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें..

__________
✴️सूर्योदय कालीन ग्रह एवं लग्न स्पष्ट✴️
_ग्रह…….राशि–अंश–कला–नक्षत्र चरणाक्षर_
_🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞_

लग्न ………….. वृषभ 29°2′ मृगशीर्षा 2 वो
सूर्य………….वृषभ 29°30′ मृगशीर्षा 2 वो
चन्द्र ……………….. मेष 22°5′ भरणी 3 ले
बुध…………..वृषभ 11°51′ रोहिणी 1 ओ
शुक्र ……………….. कर्क 14°25′ पुष्य 4 ड
मंगल …………. कर्क 20°34′ आश्लेषा 2 डू
बृहस्पति ………… मेष 12°4′ अश्विनी 4 ला
शनि ………….. कुम्भ 13°7′ शतभिष 2 सा
राहू * ……………. मेष 7°22′ अश्विनी 3 चो
केतु *……………… तुला 7°22′ स्वाति 1 रू
_______
✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
_______
चौघड़िया (दिन-रात)**केवल शुभ कारक
✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
_______
✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️
_______
शुभ……………….प्रातः 5.42 से 7.24 तक
चंचल………….पूर्वा. 10.49 से 12.32 तक
लाभ…………..अपरा. 12.32 से 2.14 तक
अमृत………….. अपरा. 2.14 से 3.57 तक
शुभ……………… सायं. 5.39 से 7.22 तक
__________
✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️
_______
अमृत……… सायं-रात्रि. 7.22 से 8.39 तक
चंचल……………..रात्रि. 8.39 से 9.57 तक
लाभ…रात्रि. 12.32 AM से 1.50 AM तक
शुभ……रात्रि. 3.07 AM से 4.25 AM तक
अमृत…..रात्रि. 4.25 AM से 5.42 AM तक
_______
✴️🌞✴️🌄✴️🌄✴️🌞✴️
_______
(विशेष – ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )
_______
✴️🌞✴️🌄✴️🌄✴️🌞✴️
_______
🔱🌄🔱🔱🌞🔱🔱🌄🔱
_______
🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞
शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9——-12—-13.
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—-30.
_______
✴️🏵️🌄🏵️✴️🏵️🌄🏵️✴️
_______
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण

जानकारी विशेष -यदि किसी बालक का जन्म गंड मूल(रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) नक्षत्रों में होता है तो नक्षत्र शांति की आवश्यकता मानी गयी है,करवाना चाहिये..

आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर.

08.01 AM तक—–भरणी—–3——-ले
02.12 PM तक—–भरणी—–4——लो 08.24 PM तक—-कृतिका—–1——अ

__राशि मेष – पाया स्वर्ण____
_______

02.35 AM तक—-कृतिका—–2——-इ
उपरांत रात्रि तक—-कृतिका —–3——-उ

___राशि वृषभ -पाया स्वर्ण _ __________
__आज का दिन__
🌞✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄🌞

व्रत विशेष……………………………… प्रदोष अन्य व्रत………………………………..नहीं है
दिन विशेष…………………………….. नहीं है
पर्व विशेष…………………………………नहीं पंचक……………………………………नहीं है विष्टि(भद्रा)……………………………….. नहीं है
खगोलीय………….मिथुनेsर्क. सायं. 6.18 पर
सर्वा.सि.योग………………………….. नहीं है
अमृत.सि.योग…………………………. नहीं है
सिद्ध रवियोग…………………………. .नहीं है _______
✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
_______
_अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी__
✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
________

दिनांक………………………..16.06.2023
तिथि……….आषाढ़ कृष्णा त्रयोदशी शुक्रवार
व्रत विशेष……………………..मास शिवरात्रि अन्य व्रत……………………………….नहीं है

दिन विशेष……………………………..नहीं है
पर्व विशेष………………………………..नहीं पंचक…………………………………..नहीं है विष्टि(भद्रा)…. प्रातः 8.41 से रात्रि. 8.53 तक
खगोलीय………………………………… नहीं
सर्वा.सि.योग…………………………. नहीं है
अमृत.सि.योग………………………….नहीं है
सिद्ध रवियोग…………………………. नहीं है
________
___आज विशेष ___
_✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️__
_______

वर कन्या की कुंडली में नाड़ी दोष हो तो क्या है उसका परिहार.
यदि वर कन्या का एक ही नक्षत्र हो तो निश्चित रूप से उन दोनों की ही एक ही नाड़ी होगी | प्रथम दृष्टि से यह नाड़ी दोष प्रतीत होता है | परन्तु यदि नक्षत्र के पद अलग-अलग है तो नाड़ी दोष का परिहार हो जाता है |
(1) यदि वर-कन्या का जन्म तो भिन्न-भिन्न नक्षत्र में हुआ है परन्तु नाड़ी एक ही होने के कारण नाड़ी दोष है यदि दोनों की राशि एक ही हो तो राशि का स्वामी एक ही ग्रह होगा | इसलिए स्वामी एक ही होने के कारण नाड़ी दोष का परिहार हो जाता है |
(2) यदि दोनों की राशि भिन्न-भिन्न हैं परन्तु दोनों राशियों का स्वामी एक ही ग्रह हैं तो नाड़ी दोष का परिहार हो जाता है |

(3) कृतिका, रोहिणी, मृगशिरा, आर्द्रा, पुष्य, ज्येष्ठा, श्रवण, उत्तराभाद्रपद एवं रेवती में वर / कन्या के नक्षत्र हो तो नाड़ी दोष ग्राह्य है |

(4) यदि वर-कन्या का राशीश बुध, गुरु शुक्र में से कोई ग्रह हो तो नाड़ी दोष ग्राह्य है |

(5) महामृत्युंजय मन्त्र का जाप, गौ दान, अन्न दान और घृत दान आदि देने के बाद विवशता में नाड़ी दोष ग्राह्य है |

(6)सर्वश्रेष्ठ निवारण जो सर्वाधिक मान्य एवं प्रचलित भी है कि वर कन्या का जन्मनक्षत्र एक हो पर चरण भिन्न हो.. दोनों का नक्षत्र एक हो पर राशि भिन्न हो और तीसरा नक्षत्र एक होते हुये पादवेथ न हो..यानि परस्पर नक्षत्र चरण 1-4 एवं 2-3 न होने पर नाड़ी दोष समाप्त हो जाता है..
_______
_✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️_
_______
अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग, धर्म, ज्योतिष,राशि रत्न,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं।ज्योतिष एक अत्यंत जटिल विषय है, यहां पूरी सतर्कता के उपरांत भी मानवीय त्रुटि संभव, अतः संबंधित कोई भी कार्य या प्रयोग करने से पहले अपने स्वविवेक के साथ किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें…
_______
🏵️🌄🌸🌸🌞🌸🌸🌄🏵️
✴️🕉️✴️आज का राशिफल✴️🕉️✴️
✴️✴️🌞✴️✴️
_______

मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
आज आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। परिवार के किसी सदस्य के बीमार पड़ने की वजह से आपको आर्थिक परेशानी आ सकती है, हालांकि इस वक्त आपको धन से ज्यादा उनकी सेहत की चिंता करनी चाहिए। परिवार वालों का हँसी-मज़ाक भरा बर्ताव घर के वातावरण को हल्का-फुल्का और ख़ुशनुमा बना देगा। दफ़्तर में अपनी ग़लती स्वीकार करना आपके पक्ष में जाएगा। लेकिन आपको इसे सुधारने के लिए विश्लेषण की ज़रूरत है। आपकी वजह से जिसे नुक़सान हुआ हो, उससे माफ़ी मांगने की ज़रूरत है। याद रखिए कि हर कोई ग़लती करता है, लेकिन केवल बेवकूफ़ ही उन्हें दोहराते हैं। घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं।

वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
आज आपका रूख़ा बर्ताव आपके जीवनसाथी का मूड ख़राब कर सकता है। आपको समझना चाहिए कि किसी का अनादर करना और उसे गम्भीरता से न लेना रिश्ते में दरार डाल सकता है। विदेशों में पड़ी आपकी जमीन आज अच्छे दामों में बिक सकती है जिससे आपको मुनाफा होगा। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। आज के दिन आप कार्यक्षेत्र में कुछ बढ़िया कर सकते हैं। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है जहां आप प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे।

मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह) आज का दिन हँसी की चमक से भी उजला दिन है, जब ज़्यादातर चीज़ें आपके मन के मुताबिक़ होंगी। घर में किसी फंक्शन के होने की वजह से आज आपको बहुत धन खर्च करना पड़ेगा जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। अगर आप अपनी घरेलू ज़िम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे, तो कुछ ऐसे लोग नाराज़ हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं। आज अपने ख़ूबसूरत कामों को दिखाने के लिए आपका प्रेम पूरी तरह खिलेगा। पेशेवर तौर पर आज का दिन सकारात्मक रहेगा। इसका भरपूर उपयोग करें। समय का अच्छा इस्तेमाल

करने के लिए आज आप पार्क में घूमने का प्लान बना सकते हैं लेकिन वहां किसी अनजान शख्स से आपकी बहस होने की अशंका है जिससे आपका मूड खराब हो जाएगा। अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है।

कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
आज आपको अपना अतिरिक्त समय अपने शौक़ पूरे करने या उन कामों को करने में लगाना चाहिए, जिन्हें करने में आपको सबसे ज़्यादा आनंद आता है। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. अगर आप सामूहिक गतिविधियों में हिस्सा लेंगे, तो आप नए दोस्त बना सकते हैं। अपने प्रिय के लिए बदले की भावना से कुछ हासिल नहीं होगा- बजाय इसके आपको दिमाग़ शांत रखना चाहिए और अपने प्रिय को अपनी सच्चे जज़्बात से परिचित कराना चाहिए। अपने चारों ओर होने वाली गतिविधियों का ध्यान रखें, क्योंकि आपके काम का श्रेय कोई दूसरा ले सकता है। ऑफिस से जल्दी घर जाने का प्लान आज आप ऑफिस पहुंचकर ही कर सकते हैं। घर पहुंचकर आप मूवी देखने या किसी पार्क में परिवार के लोगों के साथ जाने का प्लान बना सकते हैं। जीवनसाथी द्वारा परिवार और मित्रों के बीच नकारात्मक तरीक़े से आपके वैवाहिक जीवन की निजी बातें उजागर हो सकती हैं।

सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आज के दिन भारी मानसिक दबाव के बावजूद आपकी सेहत अच्छी रहेगी। आज के दिन भूलकर भी किसी को पैसे उधार न दें और यदि देना जरुरी हो तो देने वाले से लिखित में लें कि वो पैसा वापस कब करेगा। अपनी नई परियोजनाओं के लिए अपने माता-पिता को विश्वास में लेने का सही समय है। प्यार का जज़्बा अनुभव के परे है, लेकिन आज आप प्यार की इस मदहोशी की कुछ झलक पा सकेंगे। आज आप नए प्रोजेक्ट को शुरू करेंग जो पूरे परिवार के लिए समृद्धि लेकर आएगा। आज के दिन यात्रा, मनोरंजन और लोगों से मिलना-जुलना होगा। आँखें दिल की बातें बयान कर देती हैं। यह दिन अपने जीवनसाथी के साथ इसी भाषा में बात करने के लिए है।

कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो) आज आप आज ख़ुद को रोज़ाना की अपेक्षा कम ऊर्जावान महसूस करेंगे। स्वयं को ज़रूरत से ज़्यादा काम के नीचे न दबाएँ, थोड़ा आराम करें और आज के कामों को कल तक के लिए टाल दें। रियल एस्टेट और वित्तीय लेन-देन के लिए अच्छा दिन है। परिवार के सदस्य आपके नज़रिए का समर्थन करेंगे। आप इस दिन को अपनी ज़िन्दगी में कभी नहीं भूलेंगे, अगर आप प्यार में डूबने के मौक़े को आज यूँ ही न गवाएँ तो। आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों को झट-से दबोच लें। इस राशि वाले जातकों को आज खाली वक्त में आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। ऐसा करके आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से ख़ास उपहार मिल सकता है।

तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)
आज आपको ध्यान से सुकून मिलेगा। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न लें- ख़ासतौर पर अहम आर्थिक सौदों में मोलभाव करते वक़्त। अगर आप अपनी घरेलू ज़िम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे, तो कुछ ऐसे लोग नाराज़ हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं। संभव है कि आज आपकी आँखें किसी से चार हो जाएँ- अगर आप अपने सामाजिक दायरे में उठेंगे-बैठेंगे तो। दफ़्तर में आपके दुश्मन भी आज आपके दोस्त बन जाएंगे – आपके सिर्फ़ एक छोटे-से अच्छे काम की बदौलत। अगर आप अपनी चीज़ों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो उनके खोने या चोरी होने की संभावना है। जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर आप चिंतित रह सकते हैं।

वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)
आज कुछ तनाव और मतभेद आपको चिड़चिड़ा और बेचैन बना सकते हैं। आज आपके ऑफिस का कोई सहकर्मी आपकी कीमती वस्तु चुरा सकता है इसलिए आज आपको अपना सामान ध्यान से रखने की जरुरत है। ग़लत बातों को ग़लत वक़्त पर कहने से बचें। जिन्हें आप चाहते हैं, उनका दिल दुखाने से बचें। कोई आपको दिल से सराहेगा। काम को मनोरंजन के साथ न मिलाएँ। अगर आप जल्दबाज़ी में निष्कर्ष निकालेंगे और ग़ैर-ज़रूरी काम करेंगे, तो आज का दिन काफ़ी निराशाजनक हो सकता है। आपका जीवनसाथी किसी फ़रिश्ते की तरह आपका बहुत ध्यान रखेगा।

धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
आज आप ख़ुद को ऊर्जा से सराबोर महसूस करेंगे- लेकिन काम का बोझ आपमें खीज पैदा करेगा। आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। आपकी मुलाक़ात एक ऐसे दोस्त से होगी, जिसे आपका ख़याल है और जो आपको समझता भी है। अपनी बौद्धिक क्षमताओं का इस्तेमाल अपने हित में करें। इसकी मदद से आप पेशेवर योजनाओं और नए विचारों को पूरा कर सकते हैं। बातों को सही तरीके से समझने का आज

आपको प्रयास करना चाहिए नहीं तो इसकी वजह से आप खाली समय में इन्हीं बातों के बारे में सोचते रहेंगे और अपना समय बर्बाद करेंगे। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की मदद से ज़िन्दगी की मुश्किलों का आसानी से सामना कर सकते हैं।

मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी) आपका व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको अपनी ओर आकर्षित करेगा। आज के दिन आपको अपने उन दोस्तों से बचकर रहने की जरुरत है जो आपसे उधार मांगते हैं और फिर उसे लौटाते नहीं हैं। दिन के उत्तरार्ध में अचानक आई कोई अच्छी ख़बर पूरे परिवार को ख़ुशी देगी। अपने साथी को भावनात्मक तौर पर ब्लैकमेल करने से बचें। आने वाले समय में दफ़्तर में आपका आज का काम कई तरीक़े से असर दिखाएगा। आपमें से कुछ लोगों को लंबा सफ़र करना पड़ सकता है – जो काफ़ी दौड़-भाग भरा होगा – लेकिन साथ ही बहुत फ़ायदेमंद भी साबित होगा। अगर आपके जीवनसाथी का मन खिन्न है और चाहते हैं की दिन अच्छा गुज़रे, तो चुप्पी साधे रहें।

कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)
आज आप दूसरों की सफलता को सराहकर आप उसका आनंद ले सकते हैं। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। किसी ऐसे के साथ परस्पर संवाद की कमी जिसका आपको बहुत ख़याल है, आपको तनाव दे सकती है। कामकाज में आपको काफ़ी फ़ायदा हो सकता है। जो लोग अब तक किसी काम में व्यस्त थे आज उन्हें अपने लिए समय मिल सकता है लेकिन घर में किसी काम के आ जाने से आप फिर से व्यस्त हो सकते हैं। आपके वैवाहिक जीवन से सारा मज़ा खो सा गया मालूम होता है। अपने जीवनसाथी से बात करें और कुछ मस्तीभरी योजना बनाएँ।

मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)
आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। जो लोग काफी वक्त से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे उन्हें आज कहीं से धन प्राप्त हो सकता है जिससे जीवन की कई परेशानियां दूर हो जाएंगी। आपका मज़ाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के वातावरण को ख़ुशनुमा बना देगा। व्यक्तिगत मार्गदर्शन आपके रिश्ते में सुधार लाएगा। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। अगर आप किसी परिस्थिति से घबराकर भागेंगे- तो वह आपका पीछा हर निकृष्ट तरीक़े से करेगी। वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे।
_______
🌄✴️✴️✴️🌄
*✴️संकलन एवं प्रस्तुत कर्त्ता✴️*
* दुर्गा प्रसाद मिश्र मिश्रपुर कोरांव प्रयागराज उत्तर प्रदेश *
✴️🏵️🌄🏵️✴️🏵️🌄🏵️✴️
_______