प्रयागराज

वाह मेजा पुलिस अवैध बालू निकासी के आरोप में निर्दोष के खिलाफ भी दर्ज कर लिया मुकदमा

कोहडारघाट पुलिस चौकी पर चल रहा उगाही का अभियान मेजा खीरी क्षेत्र में चल रहा पुलिस का खेल

वाह मेजा पुलिस
अवैध बालू निकासी के आरोप में निर्दोष के खिलाफ भी दर्ज कर लिया मुकदमा
कोहडारघाट पुलिस चौकी पर चल रहा उगाही का अभियान
मेजा खीरी क्षेत्र में चल रहा पुलिस का खेल
मेजा थाना क्षेत्र के कोहडारघाट पुलिस चौकी क्षेत्र में अवैध बालू निकासी के आरोप में निर्दोष के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कर पुलिस अब निर्दोष से उगाही करने पर तुली हुई है! आरोप है कि बीते दिनों शाहपुर से अवैध बालू निकासी पर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश रही है;! आरोप तो यह भी है कि अवैध बालू निकासी पर कोहडारघाट पुलिस ने धरवारा गांव निवासी धीरज सिंह के खिलाफ भी फर्जी मुकदमा दर्ज कर अब नाम निकालने के नाम पर उगाही किये जाने का आरोप लगाया जा रहा है!
सूत्रों की माने तो कोहडारघाट पुलिस बाजार से निकलने वाले भारी वाहनों से मनमानी उगाही कर अपनी तिजोरी भर रहे हैं किन्तु वाहन चालक आये दिन पुलिस के उगाही से परेशान होकर कोहडारघाट में वाहन चलाने से कतरा रहे हैं! सूत्रों का यह भी कहना है कि पुलिस निर्दोष लोगों का नाम इस लिए भी डाल देती है ताकि उसकी जेब भर सकें!