विजली विभाग की लापरवाही के कारण एक मासूम पूरी तरह से झुलसा

- विजली विभाग की लापरवाही के कारण एक मासूम पूरी तरह से झुलसा
यमुनापार कार्यालय कोरांव प्रयागराज कोरांव तहसील के अंतर्गत ग्राम सेमरिहा का रहने वाला महरुब उम्र 12 वर्ष पुत्र नियाज अहमद जो की अपने गांव के सरकारी राशन की दुकान कोटेदार सावित्री देवी के यहां खाद्यान्न लेने साईकिल से गया था रास्ते में लौटते समय गांव में विद्या सागर कोरी के घर के सामने सड़क की पटरी पर विजली के पोल गड़े हैं और 11000 बोल्टेज की लाईट गयी हुई और तार लूज होकर इतने नीचे हो गये हैं कि सड़क और तार की ऊचाई लगभग 6से 7 फीट है महरुब खाद्यान्न लेकर आ रहा था। उक्त स्थान पर पहुंचा तो तार के चपेट में आने से पूरी तरह से झूलस गया उक्त स्थित में देखकर कुछ ग्रामीणों ने देखा और तार से बाहर निकाला और आनन फानन में कोरांव के अली चैरिटेबल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां पर स्थिति नाजुक बनी हुई है। ग्रामीणों का आरोप हैकि इसकी शिकायत लगभग 4माह से विजली विभाग के यसडीओ और लाईनमैन से कई बार कि गई है कि तार लूज होकर नीचे आ गया है इसको सही करवा दीजिये मगर कोई सुनने के लिए तैयार नही हैं जिसके कारण आज अप्रिय घटना घट गई और देखना ये है की इस बात को लेकर जिम्मेदार अधिकारी कितना संज्ञान में लेते हैं।