प्रयागराज
विद्यालय के प्रधानाध्यापक व सभी अध्यापक तथा बच्चों ने मनाया स्वच्छता पखवाड़ा*
प्रयागराज दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट

- *विद्यालय के प्रधानाध्यापक व सभी अध्यापक तथा बच्चों ने मनाया स्वच्छता पखवाड़ा*
-
यमुनापार कार्यालय कोरांव प्रयागराज कोरांव तहसील के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय किहुनी खुर्द एवं प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के द्वारा विद्यालय के प्रांगण में, प्रधानाध्यापक ज्ञानेंद्र कुमार तिवारी के नेतृत्व में, तथा सहायक अध्यापक अध्यापिकाएं और बच्चों के सहयोग से विद्यालय के बाउंड्री के अंदर लगे हुए पेड़ वृक्षों के नीचे गिरे हुए खरपतवार कागज पॉलिथीन को उठा करके कूड़ेदान में इकट्ठा किया गया ।और विद्यालय के इस हरियाली को देखकर विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा समस्त स्टाफ के कर्मचारियों के और बच्चों के लिए एक स्वच्छता का संदेश देते हुए, स्वच्छ भारत मिशन की एक कड़ी को बड़ी ही ,सुंदर सोच के साथ इस हरियाली को साफ सुथरा ढंग से रखा जाए, और बच्चे विद्यालय के प्रांगण में खेलते हैं ।तो कभी पेड़ों के छांव में बैठते हैं ,श्रावण के इस माह में विद्यालय का प्रांगण हरा भरा का एक दृश्य बड़ा ही मनमोहक देखने को लगता है। वहीं पर जर्जर बाउंड्री भी गिरी पड़ी हैं। जिसको भी ध्यान में रखकर के बाउंड्री वाल बनवाया जाए, जिससे विद्यालय का पेड़ वृक्ष सुरक्षित पडा रहे। तथा बच्चों ने भी बड़े ही तन्मयता से स्वच्छता पर ध्यान देकर विद्यालय को सुसज्जित बनाने का संकल्प लेते हुए। इसी तरीके से विद्यालय पर साफ सफाई पर निरंतर ध्यान दिया जाता रहेगा।
*स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत, जय स्वच्छता*