प्रयागराज

विद्यालय में मनाया गया दूसरा वार्षिकोत्सव, बच्चों ने मनाया धमाल

विद्यालय में मनाया गया दूसरा वार्षिकोत्सव, बच्चों ने मनाया धमाल

कोरांव प्रयागराज। नगर पंचायत कोरांव स्थित गीता ज्ञान एकेडमी स्कूल में गुरुवार को दूसरा वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य सोमदत्त सिंह एवं आरटीओ केडी शुक्ला रहे। वार्षिकोत्सव समारोह में विद्यालय के बच्चे एवं बच्चियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बच्चों के मनमोहक नृत्य एवं संगीत देखकर दर्शकों में खूब तालियां बजती दिखाई पड़ी और उनका खूब मनोरंजन हुआ। बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए जिला पंचायत सदस्य सोमदत्त सिंह पटेल ने कहा कि सुबह से हो रहे कार्यक्रम में जिस विद्यालय के बच्चे शांति और अनुशासन का परिचय दे रहे हों तो वहां के प्रबंधक व संरक्षक की अपने आप पता लगाया जा सकता है कि वह कितने सुंदर तरीके से विद्यालय को संचालित करने का काम करते हैं। साथ में रहे आरटीओ केडी शुक्ला ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रबंध समिति की खूब सराहना किया। इसी के साथ कार्यक्रम में आए थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बच्चों को उत्साहित करते हुए कहा कि वह विद्यालय के अनुशासन में रहकर अच्छी पढ़ाई करें और अपना, अपने माता पिता एवं गुरुजनों का नाम रोशन करने का काम करें। कार्यक्रम का संचालन आशीष यादव और कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों का जोरदार स्वागत एवं अभिनन्दन विद्यालय के संरक्षक रमेश प्रसाद मिश्र एवं प्रबधंक जयशंकर मिश्र व विजय शंकर मिश्र ने किया। कार्यक्रम में स्थानीय पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से गिरीशचंद्र मिश्रा, रामेश्वर तिवारी, रेखाराम सिंह, रमाकांत एवं आदि सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाएं मौजूद रहे।