विद्युत विभाग की मनमानी से दो गांव की काट दी गई लाइट

विद्युत विभाग की मनमानी से दो गांव की काट दी गई लाइट
कोराव प्रयागराज प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दिनों विद्युत विभाग के लाइन मैनों की मनमानी जोरों से चल रही है लाईट कहाँ फाल्ट हैं उसको बनाने के बजाय दो गाँवो कि लाईट उड़ा डाली लाईन मैनो ने इटरिहान बड़ोखर, चिरांव कि लाईट काट दी गयी हैं और बड़ोखर मार्केट तक कि लाईट चालू किया गया हैं आखिर आम जनमानस के साथ है ऐसा क्यों किया जा रहा है बिजली विभाग के कर्मचारियों के द्वारा यह प्रकरण इन्हीं दो गांव का नहीं है इस तरीके से सभी सब विद्युत सप्लाई स्टेशनों से मनमाने तरीके से विद्युत कटौती जारी है जबकि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों को विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी लाइनमैन ठेंगा दिखा रहे हैं इस समय लोगों से प्रकृति भी रुठी है दूसरी ओर बिजली विभाग के लाइनमैन जहां मन आ रहा है वहां की लाइट काट दे रहे हैं लाइट की फॉल्ट कहां पर है उसको बनाने के बजाए दो गांव की लाइट उड़ा दी लाइन मैनों ने जिसमें इटरिहान बड़ोखर, चिरांव कि लाईट काट दी गयी हैं और बड़ोखर मार्केट तक कि लाईट चालू किया गया हैं जबकि सप्लाई हर जगह देनी चाहिए लाइनमैनों को लोगों ने विद्युत मंत्री उत्तर प्रदेश शासन से मांग किया है कि अवैध कटौती बंद कर लोगों को समुचित निर्बाध रूप से लाइट उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुचारू रूप से कराएं इस समय लोगों को जहरीले जीव जंतुओं से भी खतरा लगातार बना रहता है विद्युत बहुत ही आवश्यक है आम जनमानस को