विद्युत विभाग की मनमानी से, जुगनू की तरह जलते बल्ब, लो वोल्टेज से परेशान नगर वासी

विद्युत विभाग की मनमानी से, जुगनू की तरह जलते बल्ब, लो वोल्टेज से परेशान नगर वासी
प्रयागराज दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट
कोरांव प्रयागराज के अंतर्गत ,कोरांव तहसील क्षेत्र के, नगर से लेकर ,ग्रामीण अंचल तक। विद्युत विभाग के व्यवस्था चरमरा गई है। जहां पर अंधेरे में रास्तों पर विषैले जीव जंतु आते जाते दिखते हैं ,जहां रास्ते में बिजली के तार तो दौड़ रहे हैं, पर विद्युत पोल में एक भी प्रकाश नहीं है। जबकि कोरांव तहसील के अंतर्गत 115 ग्राम सभाएं हैं। तथा एक नगर पंचायत कस्बा कोरांव है जब कस्बा ,कोराव में ही सभी मोहल्ले के अंतर्गत विद्युत व्यवस्था का हालत खराब है ।कहीं-कहीं तो घोर अंधेरा छाया है, जहां पर अधिक से अधिक दलित बस्ती होने के नाते, गरीबों की ओर किसका ध्यान आकर्षित होता है ।किसी का नहीं, जब चुनाव आ जाता है। तो लच्छेदार बातें तमाम प्रकार के प्रलोभन देकर कुर्सियां अपने कब्जे में लेते हैं। जबकि सरकार से जो भी योजनाएं आती हैं। वह दलित बस्तियों के उत्थान के लिए आते हैं। वर्तमान समय नगर अध्यक्ष की कुर्सी और जनता की समस्या पर क्या निदान किया जाता है। गरीब जनता अब नगर प्रतिनिधि के सहारे जीविकोपार्जन, बिजली की समस्या, रास्ते की समस्या, पानी की समस्या, आने जाने की समस्या, नाली की समस्या पर , अब किस तरीके से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे और जनमानस को सुविधा किस तरीके से मुहैया होगी जहां पर बरसात के दिनों में जलजमाव जल निकासी कस्बा का सबसे बड़ा मुद्दा बनता है जिस पर लोगों को समस्या से कब तक मिलती है निजात।