विद्युत विभाग को सूचना दिए जाने पर भी जिम्मेदार कर्मचारियों के द्वारा नहीं दिया गया ध्यान* *
लेडियारी पावर हाउस के बगल किहुनी कला गांव का संपूर्ण मामला*

कोरांव (प्रयागराज) कोरांव तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत किहुनी कला का संपूर्ण मामला है। पूर्व प्रधान हरिहर सिंह पटेल जानकी तारा के घर के बगल 11000 की सप्लाई से मुजरा गांव को भी जोड़ा गया है, प्रधान के घर से 100मीटर की दूरी पर लगा हुआ पोल तथा ट्रांसफार्मर कभी भी अचानक गिर सकता है। जबकि चित्र दर्शाता है कि पोल में बांस बल्ली के सहारे पर टिका है।
किसी भी दिन कोई अप्रिय घटना घट सकती है ।वैसे तो ग्रामीणों के द्वारा गांव के जिम्मेदार कर्मचारियों को फोन के माध्यम से बता ही दिया गया है, लेकिन अभी तक ध्यान नहीं दिया गया। जहां पर इस भीषण गर्मी के खेतों में आवारा जानवर हरी घास खाने के बाद छाया में पेड़ के नीचे ठहरते हैं। तथा बगीचे से महज 100 मीटर की दूरी है यदि कोई अप्रिय घटना घटती है तो कौन होगा जिम्मेदार यदि समय रहते हुए हैं विद्युत विभाग ने ध्यान नहीं दिया तो विद्युत का पुल जमीन पर किसी समय मौत का कारण बन सकता है। आखिरकार कब जगेगी
कुंभकरण की नींद। तथा ग्रामीणों का कहना है कि समय रहते हुए ध्यान दिया जाए नहीं तो कई गांव अंधेरे के शिकार हो सकते हैं।