विधवा महिला वर्षों से भटक रही न्याय को,अपील की उड रही धज्जियां। मांग पत्र का अनुपालन नहीं।

विधवा महिला वर्षों से भटक रही न्याय को,अपील की उड रही धज्जियां।
- मांग पत्र का अनुपालन नहीं।
चुनार, मिर्जापुर।चुनार क्षेत्र के भरेहटा निवासिनी चंदा देवी उर्फ चंद्रकला पत्नी स्वर्गीय अजय कुमार सिंह मायका रैपुरिया ने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी उत्तर प्रदेश सरकार से आवेदन देकर लगाई गुहार, कि मामला अपील वाद में हम विधवा के साथ बाला बाला निस्तारण कर तहसीलदार चुनार के चुनार द्वारा संज्ञेय अपराध करने के संबंध में निवेदन है प्रार्थीनी के वरासत का वाद मुकदमा नंबर 589 सन 2013 लेखपाल रिपोर्ट बनाम लालजी तहसीलदार चुनार जनपद मिर्जापुर के न्यायालय से दिनांक 30 सितंबर 2023 को तहसीलदार शक्ति प्रताप सिंह तत्कालीन तहसीलदार चुनार द्वारा विपक्षी से मिलकर मोटी रकम लेकर हम प्रार्थनी की एकमात्र संपत्ति का बंदर बांट कर दिए हैं। जिसकी अपील न्यायालय उप जिलाधिकारी चुनार मिर्जापुर के न्यायालय में दिनांक 7अक्टूबर 2023 को दर्ज की गई है। अपील संख्या 27 सन 2023 कंप्यूटर वाद संख्या टी 20231653041 3336 अंतर्गत धारा 35/2 मौजा भरेटा परगना हवेली तहसील चुनार जनपद मिर्जापुर चंदा देवी उर्फ चंद्रकला बनाम शक्ति प्रताप सिंह वगैरह में श्रीमान उप जिलाधिकारी द्वारा पत्रावली मांगपत्र दिनांक 18अक्टूबर 2023 को वास्ते तहसीलदार न्यायालय के मूल पत्रावली को करने हेतु भेजा गया जिसमें पत्रावली दिनांक 25 अक्टूबर तक तलब होने की बात अंकित की गई है । लेकिन पत्रावली आज तक अपीलीय न्यायालय को उपलब्ध नहीं कराई गई है । जिसके कारण सुनवाई न होने से न्याय नहीं हो पा रहा है वाद पैरोंकार को केवल कोरा झूठा आश्वासन तहसीलदार न्यायालय द्वारा दिया जाकर अनेकों बार दौडाया व जानबूझकर हैरान व परेशान किया जा रहा है । जिसके चलते अब हम विधवा प्रार्थनी के पास कोई चारा नहीं है । सास ससुर और पति की मृत्यु पहले ही हो चुकी है,प्रार्थनी के संपत्ति को हड़पने की योजना में सरकारी कर्मचारी तहसीलदार न्यायालय के पूरी टीम जोर-शोर में रहते हैं ऐसी स्थिति में तत्काल पत्रावली न्यायालय उपाधिकारी चुनार के यहां भेजी जाकर प्रभावी सुनवाई किया जावे,साथ ही पार्थनी जनता मुलाकाती व संपूर्ण समाधान दिवस में भी अपनी समस्या से अवगत कराया लेकिन संबंधित अधिकारियों द्वारा झूठा वह गोल-गोल निस्तारण कर दिया गया,जिससे हम प्रार्थनी के साथ घोर अन्याय हो रहा है
,समाधान दिवस में मौजा बहरामगंज निवासी द्वारा किए गए अधिकारी के खिलाफ शिकायत की जांच जब अधीनस्थ कर्मचारी करेंगे तो कैसे होगी गुणवत्तापरक निस्तारण। सनद रहे कि चार नवंबर को समाधान दिवस मे राजस्व निरीक्षक दिनेश कुमार पाण्डेय व उनकें टीम के द्वारा सरहदी कास्तकार के भूमि पर पथरगड्डी करतें समय आराजी नंबर 52/3 रकबा 0′ 013 हे0भूमि के संपूर्ण भाग को विपक्षी कास्तकार की भूमि राजस्व निरीक्षक द्वारा बताई गई। जिसके चलते बाप दादा के समय से 52/3पर कास्त कर रहें कास्तकार से सरहदी कास्तकार से विवाद की स्थिति उत्पन्न होने पर समाधान दिवस के दौरान राजस्व निरीक्षक के कृत्यों की शिकायत की जांच अधीनस्थ राजस्व कर्मचारी से कराए जानें का मामला सामने आया है। ऐसे परिस्थिति में गुणवत्ता परक जांच संदेह के नजर से देखा जा रहा है। चुनार तहसील में तेजी से न्याय का लोप हो रहा है, न्याय की गुहार है।