प्रयागराज

विवादित स्कूल के शिक्षकों ने उठाई माँग। अवैध कार्यवाहक प्रिन्सिपल के ख़िलाफ़ की जाए कार्यवाही

विवादित स्कूल के शिक्षकों ने उठाई माँग। अवैध कार्यवाहक प्रिन्सिपल के ख़िलाफ़ की जाए कार्यवाही

प्रयागराज आवाम न्यूज़ एक्सप्रेस दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट

प्रयागराज। वर्षों से विवाद में चल रहे मिशन रोड स्थित बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल एंड कॉलेज के शिक्षकों ने एक बार फिर निष्कासित पीटर बलदेव और उसकी पुत्री व अवैध कार्यवाहक प्रिन्सिपल पारुल सोलोमन के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है। कल शिक्षकों की हुई एक बैठक में शिक्षकों द्वारा पीटर बलदेव तथा कार्यवाहक प्रिन्सिपल पारुल सोलोमन पर भ्रष्टाचार तथा आर्थिक अनियमितताओं को लेकर कई गम्भीर आरोप लगाए गए। स्कूल के शिक्षकों ने आरोप लगाया कि कार्यवाहक प्रिन्सिपल पारुल सोलोमन द्वारा हाई ऑडियो विसुअल कैमरे लगवाए गए हैं जबकि पहले से स्कूल में कैमरों की कोई कमी नहीं थी, शिक्षकों ने यह भी बताया कि नए कैमरों और मरम्मत के नाम पर कार्यवाहक प्रिन्सिपल पारुल सोलोमन तथा उनके निजी अकाउंटेंट जितेंद्र प्रफुल द्वारा लगातार व्यापक पैमाने पर ग़बन किया जा रहा है। शिक्षकों के अनुसार बकाए वेतन तथा पीएफ के नाम पर रोना रोने वाली बिना स्कूल प्रबंधन का गठन किए आख़िर किस अधिकारी की अनुमति से कैश पैसों का खर्च कर रही हैं । वहीं बैठक में मौजूद चतुर्थश्रेणी कर्मचारियों ने बताया कि कर्मचारियों को एक शैक्षणिक सत्र में १४ सीएल दिए जाने का प्रावधान सरकार द्वारा निर्धारित है, बावजूद इसके स्कूल का एकाउंटेट जितेंद्र प्रफुल कर्मचारियों तथा शिक्षकों के वेतन से पैसों की अवैध कटौती कर रहा है। शिक्षकों का यह भी आरोप है कि कार्यवाहक प्रिन्सिपल पारुल सोलोमन स्कूल में शिक्षकों के वेतन तथा छात्राओं की फ़ीस के पैसे से अपने पिता पीटर बलदेव को आर्थिक मदद पहुँचा रही हैं साथ ही स्कूल के चल रहे मुक़दमों के नाम पर करोड़ों का घोटाला किया जा रहा है। शिक्षकों ने प्रिन्सिपल राकेश छत्री से माँग किया है कि जल्द से जल्द स्कूल में योग्य प्रिन्सिपल की नियुक्ति कर सभी मामलों को समाप्त किया जाए साथ ही अवैध कार्यवाहक प्रिन्सिपल के ख़िलाफ़ जाँच बैठाई जाए।