प्रयागराज

विश्वकर्मा पूजा कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न

प्रयागराज आवाम न्यूज़ एक्सप्रेस सह संपादक दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट

विश्वकर्मा पूजा कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न

प्रयागराज आवाम न्यूज़ एक्सप्रेस सह संपादक दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट

कोराव, तहसील ,मेजा ,अंतर्गत, ग्राम पंचायत चांद खंभरिया, के मोजरा, मजरे के पाल बस्ती,मे विश्वकर्मा महाराज की पूजा अर्चना का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाबूलाल विश्वकर्मा, निवासी ग्राम चंद खमरिया मुजरा में विगत वर्षों के भांति इस वर्ष भी, विश्वकर्मा जयंती का आयोजन मोजरा , लेडियारी, खीरी, कस्बा कोराव में भी आज के दिन विभिन्न कार्यक्रम किया गया और लोगों को प्रसाद भी , वितरण कराया गया। तथा लोगों को भोजन पान की भी व्यवस्था का कार्यक्रम, जगह-जगह आयोजित किया गया। तथा क्षेत्र के , विभिन्न गांव में भजन ,किर्तन,के भी, आयोजन किये गए।