वृद्धजनों की सेवा से मिलता है आशीर्वाद : कौशल्यानंद गिरि शासन ने आधारशिला वृद्धाश्रम को सेवा के लिए किया सम्मानित आधारशिला में धूमधाम से मनाया गया वृद्धजन दिवस
प्रयागराज अवाम न्यूज़ एक्सप्रेस सह: संपादक दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट

वृद्धजनों की सेवा से मिलता है आशीर्वाद : कौशल्यानंद गिरि
शासन ने आधारशिला वृद्धाश्रम को सेवा के लिए किया सम्मानित
आधारशिला में धूमधाम से मनाया गया वृद्धजन दिवस
प्रयागराज। समाज कल्याण विभाग प्रयागराज की ओर से संचालित आधारशिला वृद्धा आश्रम में अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस नैनी के चकदोदी में आज धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उप्र किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य और किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष महामण्डलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि (टीना मा), एसडीएम करछना राजेश कुमार श्रीवास्तव, उपनिदेशक दिव्यांगजन कल्याण प्रयागराज मण्डल अभय कुमार श्रीवास्तव, आधार शिला संस्था के अध्यक्ष गोस्वामी शशांक भारती और संस्था प्रबंधक शीतला प्रसाद श्रीवास्तव ने प्रथम पूज्य गणपति भगवान और ज्ञान की आराध्य देवी मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।अतिथियों ने आधारशिला में रहने वाले
40 महिला और 62 पुरुष अर्थात 102 वृद्ध माता-पिता को माल्यार्पण कर पांव छूकर आशीर्वाद लिया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए आधार शिला वृद्धा आश्रम के प्रबंधक शीतला प्रसाद श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने संस्था की उपलब्धियों और संस्था अध्यक्ष गोस्वामी शशांक भारती के सहयोग की प्रशंसा किया। उन्होंने कहा कि संस्था अध्यक्ष गोस्वामी शशांक भारती यहां पर रहने वाले सभी वृद्धजनों की अपने परिवार की तरह सेवा करते है और किसी को कोई कमी नहीं होने देते हैं। शशांक जी यहां के एक – एक वृद्ध से व्यक्तिगत मिलकर उनका कुशलक्षेम पूछते हैं और सभी प्रकार से मदद करते हैं। प्रबंधक शीतला प्रसाद ने बताया कि शासन ने वृद्धों की सेवा के लिए आधारशिला की सराहना करते हुए प्रदेश में पहला सम्मान प्रदान किया है जो प्रयागराज के लिए गौरव और सम्मान की बात है। मुख्य अतिथि उप्र किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य और किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष महामण्डलेश्वर स्वामी कौशल्या नंद गिरि (टीना मा ) ने कहा कि आज कार्यक्रम में शामिल होने से अपने सभी वरिष्ठजनों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है वह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि आज सनातन धर्म पर जो हमले हो रहे हैं उसी का परिणाम वृद्धाश्रम है जबकि सनातन धर्म सबसे प्राचीन धर्म है किसी भी धार्मिक ग्रंथ में वृद्धाश्रम नहीं मिलता है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को मुगलों और ईसाइयों ने जहां ज्यादा क्षति पहुंचाया है वहीं एकता कपूर के सीरियल से भी सनातन धर्म को बहुत क्षति पहुंच रही है ऐसे सनातन विरोधी धारावाहिको को सख्ती से बंद करना होगा। महामण्डलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि ने सभी का आह्वान किया कि अपने परिवार के वृद्धजनों की उपेक्षा न करें बल्कि उनको प्यार और सम्मान दें जिससे कि वह खुश रहे और उनका आशीर्वाद हमेशा आप और आपके परिवार पर बना रहे। महामण्डलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि ने कहा कि बहुत अच्छा लगा कि आप लोगों की सेवा से प्रदेश सरकार ने आधारशिला आश्रम को प्रदेश में पहला सम्मान प्रदान किया है, मैं चाहती हूं कि अब आप लोगों को राष्ट्रीय स्तर पर सेवा के लिए सम्मानित किया जाना चाहिए। मुख्य अतिथि महामण्डलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि, एसडीएम करछना राजेश कुमार श्रीवास्तव और उप निदेशक दिव्यांगजन अभय कुमार श्रीवास्तव ने आधारशिला के सभी कर्मचारियों का माल्यार्पण कर स्मृति चिह्न से सम्मानित किया। कलाकारों ने हनुमान जी, काली मां, राधा – कृष्ण की भव्य झांकी प्रस्तुति की जिसका सभी लोगों ने आनंद उठाया और आशीर्वाद लिया। संस्था अध्यक्ष गोस्वामी शशांक भारती ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। विशाल भण्डारे के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में संस्था के राहुल मिश्रा, विमल गिरी, सुधीर श्रीवास्तव, मनसा देवी, अनुकृति श्रीवास्तव, अंशु, आभा सहित अन्य का विशेष योगदान रहा। उधर प्रयागराज मण्डल के समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक सुधीर कुमार और प्रयागराज जिला की समाज कल्याण अधिकारी डा प्रज्ञा पांडेय ने शासन द्वारा आधार शिला वृद्धाश्रम को सम्मानित किये जाने पर संस्था के अध्यक्ष गोस्वामी शशांक भारती और प्रबंधक शीतला प्रसाद श्रीवास्तव को बधाई दिया है।