प्रयागराज

शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक का खुला निजी क्लीनिक ।

प्रयागराज आवाम न्यूज़ एक्सप्रेस दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट

स्थानीय लोगों ने की कार्यवाही की मांग ।
शंकरगढ़(प्रयागराज) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ में तैनात डॉक्टरों को निजी क्लीनिकों में प्रैक्टिस करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है । लेकिन शंकरगढ़ में यह प्रतिबंध नजर नहीं आ रहा है । सरकारी अस्पतालों में नियुक्ती होने के बावजूद चिकित्सक अपने निजी क्लीनिकों में प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं । इस बात की कई बार सीएमओ व जिलाधिकारी से शिकायत कर चुके । लेकिन शंकरगढ़ में कोई भी अफसर इस ओर ध्यान देना मुनासिब नही समझ रहे है । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंदर टगें बड़े – बड़े बोर्डो में जिन डॉक्टरों के नाम लिखें हुए है वह डॉक्टर कभी भी अस्पताल में नही मिलते है । जिसकी वजह से सरकारी अस्पतालों में मरीजों को दवा और इलाज के लिए भटकना पड़ता है । और मजबूरी में उन्हें सरकारी डॉक्टरों के निजी क्लीनिक में जाकर इलाज करवाना पड़ता है जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज के नाम पर मोटीरकम वसूली जाती है । जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर निजी क्लीनिकों में प्रैक्टिस करने के लिए सीएमओं को माहवारी के रूप में रकम देते है । इस बात का खुलासा तब हुआ जब 13 सितंबर को एडिशनल सीएमओ डॉ तीरथ लाल का शंकरगढ़ क्षेत्र में छापा पड़ा । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. अभिषेक सिंह के द्वारा गिनाए गए एक दो निजी नर्सिंग होम जहां से उन्हें सुविधा शुल्क नहीं मिल पा रही थी केवल उन्हीं में जांच की गई , वही चांद दूरी पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक सिंह के निजी क्लीनिक पर साहब लोगों की नजर नहीं पड़ी । बरहाल शंकरगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टरों पर स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अगर कार्रवाई करे तो इन डॉक्टरों की पोल खुल जाएंगी ,कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जिन डॉक्टरों का बोर्ड लगा हुआ है वह डॉक्टर मरीजों का इलाज करते है । या ज्यादातर अपने निजी क्लीनिकों में बैठ कर प्रैक्टिस करते है । इन डॉक्टरों के खिलाफ कई बार लोगों ने जिले के अफसरों से लिखित शिकायत भी किया है । इसके बावजूद कोई कार्रवाई नही हुई । शंकरगढ़ के लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए मांग किया । अगर कार्रवाई नही की जाएंगी तो निजी क्लीनिकों में प्रैक्टिस करने वालो के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारी व मुख्यमंत्री जी को शिकायत पत्र के माध्यम से कार्रवाई की मांग करेंगे ।

*रिपोर्ट-/ विकास पटेल*
*शंकरगढ़*