शरद पूर्णिमा के अवसर पर हजारों भक्तों ने अदलपुरा मां शीतला के दरबार में टेका माथा

शरद पूर्णिमा के अवसर पर हजारों भक्तों ने अदलपुरा मां शीतला के दरबार में टेका माथा
सीखड़,मिर्जापुर।चुनार स्थानीय क्षेत्र अदलपुरा स्थित बड़ी शीतला माता मन्दिर में शरद पूर्णिमा के दिन शनिवार को लगभग 40000श्रद्धालुओं ने माथा टेक कर आशीर्वाद लिया। गंगा स्नान के पश्चात नारियल चुनरी के साथ ही लाचीदाना महिला श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में कढ़ाई चढ़ा कर पुड़ी, हलुआ, गुलगुला, घुघुरी, लाची दाना, नारियल आदि प्रसाद बनाकर मां को भोग लगाया।श्रद्धालुओं ने कतार बद्ध होकर माँ का दर्शन पूजन किया।मन्दिर परिसर में स्थित हवन कुंड का परिक्रमा करने के लिए जहां भक्तों का तांता लगा रहा। वहीं दूसरी ओर मंदिर के गुंबद का परिक्रमा कर श्रद्धालुओं ने पुण्य कमाया। शीतला माता के दरबार में जाकर शीश नवाया तरह-तरह के पुष्पों से देवी मंदिरों की गई भव्य सजावट एक अलौकिक छटा बिखेर रही थी। वही देवी मां के दिव्य श्रृंगार के भव्य स्वरूप का दर्शन पाकर श्रद्धालु विभोर नजर आ रहे थे।
प्रमोद पुजारी, सोनू श्रृंगारिया, अनिल पुजारी ने मंदिर पर आए हुए श्रद्धालुओं माँ का दर्शन पूजन कराया।वहीं माता का दर्शन पूजन करने के बाद शीतला धाम की गलियों में सजी दुकानों पर पहुंचकर भक्तों ने अपने जरूरत के वस्तुओं को जमकर खरीदारी भी की।