प्रयागराज

शांति व्यवस्था व यातायात व्यवस्था पर अपराध निरोधक समिति की रही पैनी नजर

प्रयागराज सह संपादक दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट

लेडियारी( प्रयागराज) जिला अपराध निरोधक समिति प्रयागराज के ,खीरी थाना कमेटी के समस्त वालंटियरों के सहयोग से, क्षेत्र के विभिन्न जगह, जैसे तू रुक पूरा, डफली यान, टोंगा कला, इटवा कला आदि स्थानों पर आखरी दिन रोजेदारों का नमाज शांति सौहार्द पूर्ण संपन्न हुआ।खीरी थाना कमेटी प्रभारी सुभाष चंद्र जायसवाल ,अनीश कुमार, शेषमणि ,आशीष कुमार रमज़ीस प्रसाद ,अनिल कुमार, ध्रुव कुमार ,यदुनंदन सिंह ,शमशेर कुमार ,नारायण प्रसाद ,अशोक कुमार ,राजेश कुमार रजक ,विजयराज, विक्रमाजीत ,सत्यनारायण, मनीष कुमार, राम जी सोनी, सुनील कुमार ,बालेंद्र कुमार, अनिल कुमार ,सुरेंद्र कुमार, भूपेंद्र कुमार, विद्या कांत समस्त टीम के द्वारा पुलिस प्रशासन का समुचित रूप से सहयोग किया गया।पुलिस प्रशासन के SIशिव जी गुप्ता सहित समस्त स्टाफ ने सहयोग के लिए प्रशंसा की। प्रभारी निरीक्षक थाना खीरी वीरेंद्र सोनकर के द्वारा टीम को धन्यवाद दिया।