प्रयागराज

शातिर वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, 03 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल

शातिर वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, 03 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल

 

मिर्जापुर।पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा वाहनों की चोरी व बिक्री, अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना लालगंज, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना लालगंज पुलिस बल को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना लालगंज क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार कुछ व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल की खरीद एवं बिक्री की बात कर रहे हैं। उक्त सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन के नेतृत्व में थाना लालगंज, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सघन वाहन चेकिंग कर मोके से 02 मोटरसाइकिलों पर सवार 03 व्यक्तियों को पकड़ा गया। जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम-पता 1. राजेश कुमार पटेल उर्फ छोटू, 2. शिवराज व 3. कैलाश निवासीगण नैड़ी कठारी थाना लालगंज जनपद मीरजापुर बताया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशादेही पर उनके घरों पर छिपाकर रखी हुई अन्य 10 अदद चोरी की मोटरसाइकिले तथा मोटरसाइकिलों के विभिन्न पार्टी को बरामद किया गया।