शारदीय नवरात्रि में कन्या पूजन, जानें अष्टमी और नवमी की सही तारीख व शुभ समय
नवरात्रि में कन्या पूजन कुछ लोग दुर्गा अष्टमी के दिन तो वहीं कुछ लोग महानवमी के दिन करते हैं। आप अपनी सुविधा और मान्यता के अनुसार इस शारदीय नवरात्रि में कन्या पूजन 22 अक्तूबर को दुर्गा अष्टमी या 23 अक्तूबर को महानवमी के दिन कर सकते हैं।

*🌻🌻🪔🪔जय माता दी प्रयागराज धार्मिक सभ्य समाज शिव रहस्य ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः जय मां विंध्यवासिनी आवाम न्यूज़ एक्सप्रेस ग्रुप की प्रस्तुति 🪔🪔🌻🌻*
🌅श्री सनातन हिंदू पंचांग-21.10.2023🌅
🌞आज का पंचांग एवं राशिफल🌞
*शुभ शनिवार*🪴🌻🪴🌹
*शुभ प्रभात्*🪴🌺🪴🌸
74-30✴️मध्यमान✴️75-30
(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)
🕉️🌅✴️✴️🌞✴️✴️🌅🕉️
_______
जन्मकुंडली,कुंडलीमिलान,राशि-रत्न,वास्तुदोष
प्रामाणिक जानकारी प्रभावी समाधान
✡️संपर्क/वाट्स एप्प-9450-307673✡️
🕉️🌅✴️✴️☀️✴️✴️🌅🕉️
_______
___आज विशेष___
शारदीय नवरात्रि में कन्या पूजन, जानें अष्टमी
और नवमी की सही तारीख व शुभ समय
_______
__दैनिक पंचांग विवरण_____
✴️🌅✴️✴️🌞✴️✴️🌅✴️
_______
आज दिनांक………………… 21.10.2023
कलियुग संवत्…………………………5125
विक्रम संवत्………………………….. 2080
शक संवत्……………………………..1945
संवत्सर……………………………. श्री पिंगल
अयन…………………………….. दक्षिणायण
गोल…………………………………….दक्षिण
ऋतु…………………………………….. शरद्
मास………………………………….. आश्विन
पक्ष…………………………………….. शुक्ल
तिथि…….. सप्तमी. रात्रि. 9.54 तक/ अष्टमी
वार.. ……………………………….. .शनिवार
नक्षत्र…. पूर्वाषाढ़ा. रात्रि. 7.54 तक / उ.षाढ़ा
चंद्र राशि……..धनु. रात्रि. 1.39* तक / मकर
योग………सुकर्मा. रात्रि. 12.35* तक / धृति
करण…………………. गर. प्रातः 10.41 तक
करण.. वणिज. रात्रि. 9.54 तक / विष्टि(भद्रा)
_______
🌞✴️✴️🌅✴️✴️🌞
नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो
वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है
_______
*विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट*
🌞श्री सनातन हिंदू पंचांग के अनुसार🌞
दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट
✴️🏵️🌅🏵️🌞🏵️🌅🏵️✴️
__________
-सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची-
✴️🏵️🌅🏵️🌞🏵️🌅🏵️✴️
_______
सूर्योदय……………………… प्रातः 6.33.48
सूर्यास्त…………………. सायं. 5.58.03 पर
दिनमान-घं.मि.सै……………….. .11.24.15
रात्रिमान-घं.मि.सै……………….. 12.36.16
चंद्रोदय…………………. 12.46.23 PM पर
चंद्रास्त…………………. 11.19.13 PM पर
राहुकाल.. प्रातः 9.25 से 10.50 तक(अशुभ)
यमघंट…….अप. 1.41 से 3.07 तक(अशुभ)
गुलिक……………. प्रातः 6.34 से 7.59 तक
अभिजित……. मध्या. 11.53 से 12.39 तक
पंचक…………………………………. . नहीं है
शुभ हवन मुहूर्त(अग्निवास)…………. आज है
दिशाशूल…………………………… पूर्व दिशा
दोष परिहार…… उड़द का सेवन कर यात्रा करें
__________
🌅विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌅
_🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞__
अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता.
_______
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है..
_______
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और
बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता ता है…
_______
गौधूलक काल-सूर्यास्त से 12 मिनट पहले और 12 मिनट बाद का समय गौधूलिक कहलाता है
✡️✡️✡️✴️✡️✡️✡️
_______
🌅✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌅
_______
भद्रा मेष, वृष, मिथुन, वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या, तुला, धनु, मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ, मीन, कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें..
__________
✴️सूर्योदय कालीन ग्रह एवं लग्न स्पष्ट✴️
_ग्रह…….राशि–अंश–कला–नक्षत्र चरणाक्षर_
_______
लग्न ………………… तुला 2°50′ चित्रा 3 रा
सूर्य …………………. तुला 3°11′ चित्रा 3 रा
चन्द्र ………….. धनु 18°59′ पूर्वाषाढा 2 धा
बुध ^ ……………….. तुला 3°46′ चित्रा 4 री
शुक्र ……… सिंह 16°49′ पूर्व फाल्गुनी 2 टा
मंगल ^…………… तुला 11°51′ स्वाति 2 रे
बृहस्पति * ……….. मेष 17°59′ भरणी 2 लू
शनि ……………… कुम्भ 6°35′ धनिष्ठा 4 गे
राहू * ……………….मेष 0°35′ अश्विनी 1 चु
केतु * ………………. तुला 0°35′ चित्रा 3 रा
_______
✴️🌅✴️✴️🌞✴️✴️🌅✴️
_______
चौघड़िया (दिन-रात)**केवल शुभ कारक
✴️🌅✴️✴️🌞✴️✴️🌅✴️
_______
✴️🌅दिन का चौघड़िया🌅✴️
_______
शुभ………………. प्रातः 7.59 से 9.25 तक
चंचल………….. .अप. 12.16 से 1.41 तक
लाभ…………….. अप.. 1.41 से 3.07 तक
अमृत………….. .अप. 3.07 से 7.33 तक
_______
✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️
_______
लाभ………..सायं-रात्रि. 5.58 से 7.33 तक
शुभ……………..रात्रि. 9.07 से 10.42 तक
अमृत……रात्रि. 10.42 से 12.16 AM तक
चंचल..रात्रि. 12.16 AM से 1.51 AM तक
लाभ……रात्रि. 4.59 AM से 6.34 AM तक
_______
✴️🌞✴️🌄✴️🌄✴️🌞✴️
_______
(विशेष – ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )
_______
✴️🌞✴️🌅✴️🌅✴️🌞✴️
_______
🔱🌅🔱🔱🌞🔱🔱🌅🔱
_______
🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞
शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9——-12—-13.
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—-30.
_______
✴️🏵️🌅🏵️✴️🏵️🌅🏵️✴️
_______
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण
जानकारी विशेष -यदि किसी बालक का जन्म गंड मूल(रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) नक्षत्रों में होता है तो नक्षत्र शांति की आवश्यकता मानी गयी है,करवाना चाहिये..
आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर.
08.19 AM तक—पूर्वाषाढ़ा—2——धा
02.07 PM तक—पूर्वाषाढ़ा—3——फा
07.54 PM तक—पूर्वाषाढ़ा—4——-ढ़ा
01.39 AM तक—–उ.षाढ़ा—1——-भे
___राशि धनु – पाया ताम्र ___
__________
उपरांत रात्रि तक—–उ.षाढ़ा—2——भो
___राशि मकर -पाया ताम्र ___
_______
___आज का दिन_____
🌞✴️🌅✴️✴️🌞✴️✴️🌅🌞
__________
व्रत विशेष…..शरद् नवरात्रि व्रत अनुष्ठान जारी अन्य व्रत………………………………. नहीं है
दिन विशेष.. नवरात्रि सप्तम्. (कालरात्रि पूजा)
दिन विशेष……………… .पुलिस स्मृति दिवस
पर्व विशेष……………………. सरस्वती पूजन
पंचक…………………………………. .नहीं है विष्टि(भद्रा)………. .रात्रि. 9.54 से रात्रि पर्यंत
खगोलीय………………………………. नहीं है
सर्वा.सि.योग………………………….. नहीं है
अमृत.सि.योग…………………………. नहीं है
सिद्ध रवियोग………………………….. नहीं है
__________
✴️🌅✴️✴️🌞✴️✴️🌅✴️
_______
_अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी__
✴️🌅✴️✴️🌞✴️✴️🌅✴️
_______
दिनांक……………………….. 22.10.2023
तिथि………… आश्विन शुक्ला अष्टमी रविवार
व्रत विशेष.. ..शरद् नवरात्रि व्रत अनुष्ठान जारी अन्य व्रत………………………………. नहीं है
दिन विशेष….. नवरात्रि अष्टम् (महागौरी पूजा)
दिन विशेष………………. पुलिस स्मृति दिवस
पर्व विशेष………. सरस्वती बलिदान विसर्जन
पंचक…………………………………. .नहीं है विष्टि(भद्रा)………………….. प्रातः 8.59 तक
खगोलीय…… स्वात्यां बुध. रात्रि. 12.37* पर
सर्वा.सि.योग………. उदयात् रात्रि. 6.44 तक
अमृत.सि.योग…………………………. नहीं है
सिद्ध रवियोग…….. रात्रि. 6.44 से रात्रि पर्यंत
_______
___आज विशेष __
_✴️🌅✴️✴️🌞✴️✴️🌅✴️_
_______
शारदीय नवरात्रि में कब होगा कन्या पूजन, जानें अष्टमी और नवमी की सही तारीख व शुभ समय..
हिंदू धर्म में नवरात्रि के पर्व का विशेष महत्व है, क्योंकि इस दौरान मां दुर्गा धरती पर विचरण करती हैं। ऐसे में नवरात्रि के दिनों माता रानी को प्रसन्न करना और भी ज्यादा आसान हो जाता है। नवरात्रि के नौ दिनों तक भक्त व्रत रखते हैं और विधि-विधान से पूजा करते हैं। नवरात्रि में पूरे नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की उपासना का विधान है। वैसे तो नवरात्रि के हर दिन का खास महत्व होता है, लेकिन अष्टमी और नवमी तिथि ज्यादा महत्वपूर्ण मानी जाती है, क्योंकि नवरात्रि में कन्या पूजन करने की परंपरा है। कन्याओं को साक्षात मां दुर्गा का स्वरूप माना जाता है। मान्यता है कि नवरात्रि में कन्या पूजन से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और भक्तों को सुख समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि इस साल शारदीय नवरात्रि में कन्या पूजन किस दिन किया जाएगा और शुभ मुहूर्त क्या है…
कब है कन्या पूजन 2023?
नवरात्रि में कन्या पूजन कुछ लोग दुर्गा अष्टमी के दिन तो वहीं कुछ लोग महानवमी के दिन करते हैं। आप अपनी सुविधा और मान्यता के अनुसार इस शारदीय नवरात्रि में कन्या पूजन 22 अक्तूबर को दुर्गा अष्टमी या 23 अक्तूबर को महानवमी के दिन कर सकते हैं।
अष्टमी पर कन्या पूजन का मुहूर्त
22 अक्तूबर को दुर्गा अष्टमी है। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 06 बजकर 26 मिनट से शाम 06 बजकर 44 मिनट तक है। ऐसे में आप 22 अक्टूबर को सुबह 06 बजकर 26 मिनट से शुभ चौघड़िया/ अभिजित समय देख कर कन्या पूजन कर सकते हैं।
महानवमी पर कन्या पूजन का मुहूर्त
इस साल महानवमी 23 अक्तूबर को है। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 06 बजकर 27 मिनट से शाम 05 बजकर 14 मिनट तक है। वहीं रवि योग पूरे दिन है। ऐसे में आप 23 अक्टूबर को सुबह 06 बजकर 27 मिनट के बाद से शुभ चौघड़िया या अभिजित समय देख कर कन्या पूजन कर सकते हैं।
कन्या पूजन विधि
दुर्गाष्टमी या महानवमी, जिस दिन भी आप कन्या पूजन करना चाहते हैं उस दिन सबसे पहले मां दुर्गा की पूजा करें।
फिर कन्याओं को भोजन पर आमंत्रित करें।
कन्या को घर में पधारने पर आदरपूर्वक उनको आसन पर बैठाएं।
इसके बाद साफ जल से उनके पांव पखारे, उनकी फूल, अक्षत आदि से पूजा करें।
इसके बाद घर पर बने पकवान भोजन के लिए दें।
इस दिन हलवा, चना और पूड़ी बनाते हैं।
मां दुर्गा स्वरूप कन्याओं को भोजन कराने के बाद दक्षिणा दें और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लें।
इसके बाद खुशी खुशी उनको विदा करें, ताकि अगले साल फिर आपके घर माता रानी का आगमन हो।
_______
_✴️🌅✴️✴️🌞✴️✴️🌅✴️_
_______
अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग, धर्म, ज्योतिष,राशि रत्न,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं।ज्योतिष एक अत्यंत जटिल विषय है, यहां पूरी सतर्कता के उपरांत भी मानवीय त्रुटि संभव, अतः संबंधित कोई भी कार्य या प्रयोग करने से पहले अपने स्वविवेक के साथ किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें…
_______
🏵️🌅🌸🌸🌞🌸🌸🌅🏵️
✴️🕉️✴️आज का राशिफल✴️🕉️✴️
✴️✴️🌞✴️✴️
_______
मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
आज आप अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखें। ख़ास तौर पर माइग्रेन के मरीज़ों को समय पर खाना नहीं छोड़ना चाहिए, नहीं तो उन्हें व्यर्थ में भावनात्मक तनाव से गुज़रना पड़ सकता है। आपकी मनोकामनाएं दुआओं के माध्यम से पूरी होंगी और सौभाग्य आपकी तरफ़ आएगा- और साथ ही पिछले दिन की मेहनत भी रंग लाएगी। घरेलू काम थका देने वाला होगा और इसलिए मानसिक तनाव की वजह भी बन सकता है। छात्र-छात्राओं को आज अपने काम को कल पर नहीं टालना चाहिए, आपको जब भी खाली समय मिले अपने काम को पूरा कर लें। ऐसा करना आपके लिए हितकारी है। जीवनसाथी की वजह से आपकी कोई योजना या कार्य गड़बड़ हो सकता है; लेकिन धैर्य बनाए रखें।
वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
आज आप धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। परिवार के लोगों के बीच पैसे को लेकर आज कहासुनी हो सकती है। पैसों के मामलों में आपको परिवार के सभी लोगों को स्पष्ट होने की सलाह देनी चाहिए। दूसरों को ख़ुशियाँ देकर और पुरानी ग़लतियों को भुलाकर आप जीवन को सार्थक बनाएंगे। आज आप सब कामों को छोड़कर उन कामों को करना पसंद करेंगे जिन्हें आप बचपन के दिनों में करना पसंद करते थे। अपने साथी पर किया गया संदेह एक बड़ी लड़ाई का रूप ले सकता है। अपने प्रिय को याद करना ही बेहतर रहेगा, क्योंकि सितारे बता रहे हैं कि आज की मुलाक़ात में कुछ अड़चनें आ सकती हैं।
मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)
आज खेलों और आउटडोर गतिविधियों में भागीदारी आपकी खोयी ऊर्जा को फिर से इकट्ठा करने में आपकी मदद करेगी। आज आपको बेवजह पैसा खर्च करने से खुद को रोकना चाहिए नहीं तो जरुरत के समय आपके पास पैसे की कमी हो सकती है। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में वृद्धि करेगा। अपने साथी को भावनात्मक तौर पर ब्लैकमेल करने से बचें। यात्राओं से तुरंत लाभ तो नहीं होगा, लेकिन इसके चलते अच्छे भविष्य की नींव रखी जाएगी। ज़रूरत के वक़्त आपका जीवनसाथी आपके परिवार की अपेक्षा अपने परिवार को ज़्यादा तरजीह देता हुआ नज़र आ सकता है। आपकी गलत आदतें आज आप पर भारी पड़ सकती हैं। आज के दिन थोड़ा संभलकर रहें।
कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
आज आपको अपनी सेहत की चिंता करने की क़तई ज़रूरत नहीं है। आपके आस-पास के लोग आपको प्रोत्साहित करेंगे व सराहेंगे। आपका धन आपके काम तभी आता है जब आप फिजूलखर्ची करने से खुद को रोकते हैं आज ये बात आपको अच्छी तरह से समझ में आ सकती है। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। यात्रा के चलते प्रेम संबंध को बढ़ावा मिलेगा। रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे। अगर आप किसी नए काम की शुरुआत कर रहे हैं तो आज का दिन आपके लिए अच्छा है।
सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आज के दिन आपके चेहरे पर मुस्कान बिखरी रहेगी और अजनबी भी जाने-पहचाने से महसूस होंगे। निवेश से फ़ायदा हो सकता है। घरेलू मामलों और काफ़ी समय से लंबित घर के काम-काज के हिसाब से अच्छा दिन है। बेवजह का शक रिश्तों को खराब करने का काम करता है। आपको भी अपने प्रेमी पर शक नहीं करना चाहिए। यदि किसी बात को लेकर आपके मन में उनके प्रति संशय है तो उनके साथ बैठकर हल निकालने की कोशिश करें। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शौकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। कोई रिश्तेदार अचानक आपके घर आ सकता है, जिसके चलते आपकी योजनाएँ गड़बड़ा सकती हैं। ऑफिस में आज बहुत ज्यादा काम होने की वजह से आपको आंखों से जुड़ी परेशानी हो सकती है।
कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो) आज आप अपने नकारात्मक रवैये के चलते प्रगति नहीं कर पा रहे हैं। यह इस बात को समझने का सही वक़्त है कि चिंता की आदत ने आपक सोचने की क्षमता को ख़त्म कर दिया है। हालात के उजले पहलू की ओर देखें और आप पाएंगे कि स्थिति सुधर रही हैं। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। थोड़ी कोशिश और करें। आज भाग्य आपका साथ ज़रूर देगा, क्योंकि यह आपका दिन है। आज अपने प्रेमी के साथ वक्त बिता पाएंगे और उनके सामने अपने जज्बातों को रख पाएंगे। अपने जीवनसाथी के चलते आप महसूस करेंगे कि स्वर्ग धरती पर ही है। लंबे समय के बाद आप भरपूर नींद का मज़ा ले पाएंगे। इसके बात आप बहुत शान्त और तरोताज़ा महसूस करेंगे।
तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)
आज आपकी जी-तोड़ मेहनत और परिवार का सहयोग आपको इच्छित परिणाम देने में क़ामयाब रहेंगे। लेकिन तरक़्क़ी की रफ़्तार बरक़रार रखने के लिए मेहनत इसी तरह जारी रखें। प्राप्त हुआ धन आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं होगा। जिन लोगों के साथ आप रहते हैं वे आपसे बहुत ख़ुश नहीं होंगे, चाहे आपने इसके लिए कुछ भी क्यों न किया हो। जो लोग अब तक सिंगल हैं उनकी मुलाकात आज किसी खास से होने की संभावना है लेकिन बात को आगे बढ़ाने से पहले यह जरुर जान लें कि कहीं वो शख्स किसी के साथ रिश्ते में न हो। आपको ऐसी जगहों से महत्वपूर्ण बुलावा आएगा,
जहाँ से आपने इसकी कभी कल्पना भी न की हो। आपके जीवनसाथी के लबों की मुस्कान पल भर में आपका सारा दर्द ग़ायब करने की क़ाबिलियत रखती हे। शांति का दामन पकड़कर आज आप सब लोगों से बातें करेंगे।
वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)
आज शारीरिक लाभ के लिए, विशेषकर मानसिक तौर पर मज़बूती हासिल करने के लिए ध्यान और योग का आश्रय लें। अचानक आए ख़र्चे आर्थिक बोझ बढ़ा सकते हैं। आपको बच्चों या ख़ुद से कम अनुभवी लोगों के साथ धैर्य से काम लेने की ज़रूरत है। अगर आप खुले दिल से अपनी बात रखें, तो आपकी मोहब्बत आज आपके सामने प्यार के फ़रिश्ते के रूप में आएगी। समय का सदुपयोग करना सीेखें। यदि आपके पास खाली वक्त है तो कुछ रचनात्मक करने की कोशिश करें। वक्त को बर्बाद करना अच्छी बात नहीं है। संभावना है कि आपके और आपके जीवनसाथी के बीच तनाव और बढ़ सकता है। इससे बचाव न करने की स्थिति में इसके दूरगामी परिणाम अच्छे नहीं होंगे। अगर आज कुछ ज़्यादा करने को नहीं है तो किसी लाइब्रेरी में समय बिताना एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
आज आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। आज के दिन आप धन से जुड़ी समस्या के कारण परेशान रह सकते हैं। इसके लिए आपको अपने किसी विश्वास पात्र से सलाह लेनी चाहिए। परिवार और बच्चों के साथ बिताया समय आपको फिर ऊर्जा से भरपूर कर देगा। सारी दुनिया की मदहोशी उन ख़ुशनसीबों के बीच सिमट जाती है, जो प्यार में हों। जी हाँ, आप वही ख़ुशनसीब हैं। अगर आपके पास हालात से उबरने के लिए दृढ़ इच्छा-शक्ति है, तो कुछ भी असंभव नहीं है। लगता है कि आपका जीवनसाथी आज बहुत ख़ुश है। आपको सिर्फ़ वैवाहिक जीवन से जुड़ी उसकी योजनाओं में मदद करने की ज़रूरत है। आपकी बातों को आपके घर वाले आज गौर से नहीं सुनेंगे इसलिए आज उनपर आपका गुस्सा फूट सकता है।
मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गई) आज आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। आपका पैसा तभी आपके काम आएगा जब आप उसको संचित करेंगे यह बात भली भांति जान लें नहीं तो आपको आने वाले समय में पछताना पड़ेगा। अगर आप अपनी घरेलू ज़िम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे, तो कुछ ऐसे लोग नाराज़ हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं। आज आप कोई दिल टूटने से बचा सकते हैं। बातचीत में कुशलता आज आपका मज़बूत पक्ष साबित होगी। आपका जीवनसाथी हाल में हुई खटपट को भुलाकर अपने अच्छे स्वभाव का परिचय देगा। परिवार जीवन का अभिन्न अंग होता है। आज अपने परिवार के साथ आप घूमने का आनंद ले सकते हैं।
कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)
आज आपकी सेहत ठीक रहेगी, लेकिन यात्रा आपके लिए थकाऊ और तनावपूर्ण साबित हो सकती है। घर की जरुरतों को देखते हुए आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कोई कीमती सामान खरीद सकते हैं जिससे आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। जिन लोगों से आपकी मुलाक़ात कभी-कभी ही होती है, उनसे बातचीत और संपर्क करने के लिए अच्छा दिन है। आज अपने प्रिय से दूर होने का दुःख आपको टीस देता रहेगा। कुछ लोगों के लिए आकस्मिक यात्रा दौड़-भाग भरी और तनावपूर्ण रहेगी। आपके लिए यह ख़ूबसूरत रोमानी दिन रहेगा, लेकिन सेहत को लेकर थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)
आज आपमें आज चुस्ती-फुर्ती देखी जा सकती है। आपका स्वास्थ्य आज पूरी तरह से आपका साथ देगा। जिन लोगों ने कहीं निवेश किया था आज के दिन आपको आर्थिक हानि होने की संभावना है। घरेलू कामकाज आपको ज़्यादातर वक़्त व्यस्त रखेंगे। आप प्रेम की आग में धीरे-धीरे ही सही, लेकिन लगातार जलते रहेंगे। समय का सदुपयोग करना सीेखें। यदि आपके पास खाली वक्त है तो कुछ रचनात्मक करने की कोशिश करें। वक्त को बर्बाद करना अच्छी बात नहीं है। कोई व्यक्ति आपके जीवनसाथी में काफ़ी दिलचस्पी दिखा सकता है, लेकिन दिन के आख़िर तक आपको एहसास होगा कि इसमें कुछ ग़लत नहीं है। आज आपके जोशीले अंदाज से आपके सहकर्मी आपसे आकर्षित हो सकते हैं।
_______
🌅✴️✴️✴️🕉️✴️✴️✴️🌅
*✴️संकलन एवं प्रस्तुत कर्त्ता✴️*
* दुर्गा प्रसाद मिश्र मिश्रपुर कोराव प्रयागराज उत्तर प्रदेश *
✴️🏵️🌅🏵️✴️🏵️🌅🏵️✴️
_______