श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सजाई गईं मन्दिर दर्शन-पूजन के लिए देर रात तक उमड़े रहे भक्त
नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सजाई गईं मन्दिर दर्शन-पूजन के लिए देर रात तक उमड़े रहे भक्त
प्रयागराज आवाम न्यूज़ एक्सप्रेस दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट
मिर्जापुर। चुनार क्षेत्र के रामगढ़ गांव में विराज मान प्राचीन महादेव के मंदिर में भगवान श्री कृष्ण जी का जन्म उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर मनोरम झांकियां सजाई गई है। यहां 5 घंटे तक हरे रामा हरे कृष्णा का कीर्तन-भजन चल रहा है, जिसमें सुरेश सिंह, इंद्रजीत सिंह, रामललित सिंह, संतोष गुरु, शीतला प्रसाद,प्रवीण कुमार (क्षेत्र पंचायत सदस्य), पूर्व ग्राम प्रधान रविंद्र कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित रहें। मंदिर में भगवान को विशेष पोशाक पहनाई गई है और विशेष भोग लगाया गया है. मन्दिर परिसर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई जहां भगवान की झलक पाने के लिए आस्था का सैलाब उमड़ रहा है. हरे कृष्ण के उद्घोष से माहौल भक्ति मय हो गया।