श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर गुरुवार को विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। यहां पर प्रसाद चखने मिश्रपुर समेत आसपास गांवों से भी भक्तों की भारी भीड़ पहुंची

प्रयागराज सह संपादक दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट
श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर गुरुवार को विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। यहां पर प्रसाद चखने मिश्रपुर समेत आसपास गांवों से भी भक्तों की भारी भीड़ पहुंची है। यहां पर दोपहर से शुरू हुआ भंडारा देर शाम तक चलेगा। जिसके लिए आयोजन कर्ता प्रसाद वितरण करने में लगे हुए हैं।
कोराव तहसील क्षेत्र के मिश्रपुर गांव स्थित कथा आयोजक अमरेंद्र मित्र पिंटू मिश्रा के यहां बीते सात दिनों से चल रही श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर यहां पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। कथा चावक पं इंद्रमणि मिश्रा के द्वारा मिश्रपुर गांव वासियों समेत यहां पर आने वाले भक्तों को सात दिनों तक श्रोताओं को संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराया।
समापन पर किया गया भंडारे का आयोजन
कथा सुनने को मिश्रपुर कोरांव प्रयागराज समेत आसपास के गांवों से पहुंचे भक्त श्रीकृष्ण धुन में रम गए। कथा के समापन पर गुरुवार को मिश्रपुर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। यहां पर सुबह से ही दर्जनों की संख्या में महिलाएं पुरुष पूड़ी, सब्जी हलुआ, बूंदी, चावल व कढ़ी बनाने में जुटी रही। दोपहर में भंडारा का शुभारंभ हुआ था। भंडारे के लिए आयोजकों के द्वारा कार्ड वितरित कर भक्तों को आमंत्रित किया गया था। जिससे बड़ी संख्या में लोग भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने को पहुंचे है। यहां पर देर शाम तक भंडारा चलेगा। यहां पर भारी संख्या में पहुंचे भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया है।