प्रयागराज

श्री लालचंद्र इंटर कॉलेज जसरा, यातायात, साइबर अपराध,व मिशन शक्ति , के कार्यक्रम आयोजित किये गए

श्री लालचंद्र इंटर कॉलेज जसरा, यातायात, साइबर अपराध,व मिशन शक्ति , के कार्यक्रम आयोजित किये गए

कोरावं प्रयागराज, प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 नवंबर दिन शनिवार स्थान श्री लाल चंद्र इंटर कॉलेज जसरा प्रयागराज में, यातायात, साइबर अपराध,व मिशन शक्ति, जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अजीत कुमार सिंन्हा जी, तथा मुख्य अतिथि, प्रधानाचार्य के डॉक्टर प्रेम प्रकाश सिंह जी , विशिष्ट अतिथि के रूप में यातायात निरीक्षक प्रथम ,अमित कुमार जी, साइबर अपराध विशेषज्ञ जयप्रकाश जी, साइबर थाना प्रयागराज के रूप में उपस्थित रहे, विद्यालय में यातायात नियमों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए। यातायात निरीक्षक अमित कुमार जी ने बताया, बहुत ही सरल एवं शिष्टा पूर्वक सभी छात्रों, छात्राओं, को इसके संदर्भ में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। साथ में आए टीम के सभी बच्चों को यातायात नियमों के बारे में बताया गया, और , और पर्चा भी वितरण किया गया। तत्पश्चाप जयप्रकाश जी के द्वारा साइबर अपराध से बचाव, और आर्थिक क्षति न होने पाए, तथा वर्तमान समय में बढ़ रही साइबर घटनाओं से संबंधित, जानकारी देते हुए अपने को सुरक्षित रखने के लिए अनुरोध किया, एवं संपूर्ण जानकारी दी गई। मिशन शक्ति के बारे में उपस्थित शिक्षकों, ने बहुत ही सुंदर ढंग से छात्राओं को जानकारी दी, तथा शासन प्रशासन द्वारा महिलाओं के लिए सुरक्षा के लिए बने कानून के बारे में जानकारी दी गई।
संतोष कुमार श्रीवास्तव, जिला अपराध निरोधक समिति प्रयागराज, के द्वारा कार्य किये जाने वाले, उत्कृष्ट कार्य करने वाले , को प्रशस्ति पत्र, अंग वस्त्र देकर के सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रेम प्रकाश जी के द्वारा । गया कि उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ के द्वारा किए जा रहे इस प्रकार के आयोजन में, हमारा विद्यालय सदैव ही सहयोग करता रहेगा आज के आयोजन के लिए समिति भूरि भूरि प्रशंसा करता हूं। तथा हृदय की गहराइयों से समिति से पदाधिकारी का आभार व्यक्त करता हूं, तथा अजीत कुमार सिंह जी के द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया एवं अध्यक्ष भाषण में उपस्थित ,लोगों, का आभार व्यक्त किया गया आयोजन में विशेष रूप से लालचंद इंटर कॉलेज स्टाफ एवं जिला अपराध निरोधक कमेटी के कार्यकर्ता, रोहित सिंह, मनीष कुमार विश्वकर्मा, डॉक्टर एस,एम, सिंह, चमन जी राजेश कुमार निषाद, तथा उपस्थित लोगों के द्वारा विशेष योगदान रहा।