सड़क निर्माण कार्य में भारी अनियमिताएं

सड़क निर्माण कार्य में भारी अनियमिताएं
कोराव प्रयागराज,के अंतर्गत कोराव तहसील क्षेत्र के,गाडरी गांव में काली सड़क,बनाने में,घोर अनियमितताएं देखी जा रही हैं।
मिली जानकारी के अनुसार गडरी गांव में,जो भी सड़क बनाई जा रही है। जिसे संपूर्ण ढंग से,गिट्टी को बिछाने ,का कार्य ढंग से नहीं किया जा रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि,जब भी सड़क बनाई जाती है तो बराबर नहीं किया जाता,सड़क पर लेपन का कार्य पर कोई सफाई का ध्यान नहीं दिया जा रहा है। तथा समतलीकरण रोलर के माध्यम से,ढंग से बराबर नहीं किया जा रहा है। जिससे, सड़क पूरी तरीके से उबड़ खाबड़ जैसी महसूस हो रही है। और बरसातके समय आते ही,उधड़ना शुरू हो जाता है।ठेकेदारों के द्वारा उबड़ खाबड़ ही सड़क को बना दिया जाता है। जहां पर माननीय मुख्यमंत्री,जी का कहना है कि यदि सड़कें, ढंग से नहीं बनेगी तो,इसकी जवाब दे ही,अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडीतथा ठेकेदारों की होगी,यदि सड़क गड्ढे में तब्दील हो जाएगी तो संपूर्ण जिम्मेदारी,संबंधित अधिकारी की होगी।फिर भीअधिकारी और कर्मचारीयों की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो जाते हैं।राहगीरों को आने-जाने में भी काफी,समस्याओं का सामना करना पड़ जाता है।आखिर जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारासड़क की पीसीकार्य प्रणाली पर विशेष ध्यान देना चाहिए,लेकिन अपने मनमानी के आगे दूसरों की,एक भी सुनने को राजी नहीं होते।तथा सड़क ढंग से बनाई जाए,और सरकार के द्वारा दिए गए धन का बंदर बांट ना किया जाए,तथा सड़क कोढंग से समतलीकरण सकते करके बनाया जाए।