प्रयागराज

सड़क पर अतिक्रमण नगर पंचायत कार्यालय के द्वारा नहीं दिया जा रहा है ध्यान

प्रयागराज सह संपादक दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट

यमुनापार कार्यालय कोरांव प्रयागराज के अंतर्गत स्थित नगर पंचायत कोरांव में, नगर के सड़कों पर, लोगों के द्वारा उपली कंडा लगाकर सड़क पर अवैध रूप से अतिक्रमण किए बैठे हैं ।लोगों को आने जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ।तथा अतिक्रमणकारियों से कहीं भी कोई जगह खाली नहीं है। इस तरह के कई मामले सामने देखने को मिल रहे हैं। कहीं तो सड़कों पर मवेशियों का खूंटा गाड़ कर बांध दिया जाता है, कहीं रास्ते में अवैध तरीके से पानी पाया जाता है। जबकि नालियां बनी है और उसे बस्ती के द्वारा ही मिट्टी डाल के समतल कर दिया गया है। ऐसी स्थितियां को ध्यान में रखकर यदि अतिक्रमण मुक्त करा दिया जाए तो सड़कों पर लोगों का आना जाना सुचारू रूप से चल सकेगा। इसी तरीके से बाजार के प्रमुख सड़कों पर आड़े तिरछे खड़े करके वाहन सड़क पर लगा देते हैं। आने जाने में लोगों को बड़े ही समस्या के साथ गुजारना पड़ रहा है। आखिर कस्बा के बाजार की मुख्य सड़को पर हुए अतिक्रमण को क्या नगर पंचायत कार्यालय खाली करा सकेगा, या नहीं शासन प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के विरुद्ध जबरदस्त अभियान चलाया जा रहा है। नगर पंचायत कर्मी अतिक्रमण को देखकर हैरान रह जाते हैं। और बैरंग वापस चले जाते हैं। शिकायती प्रार्थना पत्रों में कार्यालय के द्वारा कभी भी रूचि नहीं ली जाती ,इससे यह प्रतीत होता है, की कार्यालय के जिम्मेदार अफसर कभी अस्थलीय निरीक्षण नहीं करते हैं ।बल्कि मोहल्ले के जनता के बीच आने वाले सफाई कर्मी भी साफ सफाई करने से पल्ला झाड़ लेते हैं।