प्रयागराज
सड़क पर अवैध तरीके से किये जा रहे हैं अतिक्रमण,

, प्राप्त जानकारी के अनुसार मेजा तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत, अखरी शाहपुर का संपूर्ण मामला, जहां पर सड़क पर, गांव के दबंग लोगों के शोरे पुस्ती से, सड़क पर अवैधानिक तरीके से सीढ़ियां बना ली जा रही है, तथा पाइप लगाकर सड़क पर पानी भी बहाएा जा रहा है, जिससे गांव में आक्रोश बढ़ता चला जा रहा है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि, यह तो कोई विरोध करता है तो अपशब्द गलियांं दी जाती हैं, जिससे ग्रामीण गरीबों मजदूरों में आक्रोश, बढ़ता चला जा रहा है लेकिन गरीबी मजदूरी होने के नाते उनको धमकाया भी जा रहा है, प्रधान की दबंगई कहें , रोजगार सेवक की हनक, और परिवार भी तानाशाही, जहां पर शासन के द्वारा, ग्राम वासियों को रास्ता बिजली पानी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, वहीं उक्त गांव का मामला कुछ इस तरीके से देखा जा रहा है। आखिर कब तक होगी दबंग पर कार्रवाई।