प्रयागराज

सड़क हादसे में गई पांच महीने की बच्ची एवं युवक की जान

सड़क हादसे में गई पांच महीने की बच्ची एवं युवक की जान

प्रयागराज आवाम न्यूज़ एक्सप्रेस दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट

कोरांव प्रयागराज। थाना कोरांव के चौकी रामगढ़ अयोध्या अन्तर्गत क्षेत्र के गौहानी गांव के पास दो बाइकों के आमने सामने भिड़ंत में एक नैनिहाल सहित युवक की मौत। मिली जानकारी के अनुसार सुरेश कोल पुत्र लाले कोल उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी बंजारी, पंवारी थाना हलिया जिला मिर्जापुर एवं उसकी नातिन हंसिका पुत्री रामदास उम्र 5 महिना जो कि वह राखी लेकर गजाधरपुर गांव आया था कि घर वापस जाते समय सामने से आ रही दूसरी बाइक के तेज भिड़ंत में मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मृतक के साथ उसका एक भाई भी था वह और दूसरे बाइक सवार युवक भी गंभीर रूप से घायल बताए गए। मृतक सुरेश कोल और उसका भाई दोनों शराब के नशे में धूत थे। घटना की जानकारी होने पर तत्काल चौकी प्रभारी रामगढ़ अयोध्या गौरव कुमार अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और इलाज हेतु तुरंत उन सभी को सीएचसी भेजा जहां पर डाक्टरों ने सुरेश और हंसिका को मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।