सड़क हादसे में गई महिला की जान, परिजनों में छाई मायूसी
सड़क हादसे में गई महिला की जान, परिजनों में छाई मायूसी
प्रयागराज सह संपादक दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट
कोरांव प्रयागराज। थाना कोरांव अन्तर्गत क्षेत्र के साजी गांव की एक अधेड़ महिला की सड़क हादसे में हुई मौत। मिली जानकारी के अनुसार निर्मला देवी पत्नी अभयराज सिंह उम्र लगभग 55 वर्ष जो कि बड़े सुबह ही लगभग पांच, छः बजे के करीब कोरांव से माण्डा मुख्यमार्ग पर टहल रही थी कि किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मारा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जब कुछ देर बाद किसी ने घर के लोगों को सूचना दी तो वह तुरंत आनन फानन में इलाज हेतु अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों में एक तरफ वाहन के प्रति आक्रोश तो था ही दूसरी तरफ दुःख का पहाड़ भी टूट पड़ा था। घटना की जानकारी होने पर हल्का इंचार्ज वंशनारायण सिंह अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने कहा कि घटना को अंजाम देने वाले वाहन का पता लगाने की कोशिश की जाएगी।