प्रयागराज

सनातन धर्म को किया जायेगा और मजबूत : कौशल्यानंद गिरि

किन्नर संतो ने निकाली भव्य शोभायात्रा, बाबा विश्वनाथ का किया अभिषेक, पूजन

प्रयागराज आवाम न्यूज़ एक्सप्रेस दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट

प्रयागराज। श्रीविश्वनाथ ज्योति ब्राह्मण समिति वाराणसी की ओर से उप्र किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य और उप्र किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरी महराज (टीना मा) के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किन्नर संत और श्रद्धालुओं ने भव्य शोभायात्रा बैण्ड बाजा और डमरू के साथ निकालकर आज बाबा विश्वनाथ का विधि विधान से अभिषेक और पूजन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में किन्नर संत और श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ की जय और हर – हर महादेव के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गूंजता रहा। महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि ने कहा कि इस बार सावन के प्रत्येक सोमवार को किन्नर संतो ने भगवान महादेव का विधि विधान से अभिषेक और पूजन कर विश्व कल्याण, लोगों की उन्नति, शांति और समृद्धि की कामना किया है। उन्होंने कहा कि बढ़ती हुई असुरी शक्तियों को देखते हुए किन्नर संत, महात्मा और शिष्य सनातन को और मजबूत करने, उसके प्रचार प्रसार पर ज्यादा जोर दें रहे हैं। महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि ने कहा कि हमारी आने वाली पीढ़ियों को अपने देवी-देवताओं और महापुरुषों के बारे में विस्तार से जानकारी देनी है जिससे कि वह गुमराह न हो और सनातन धर्म को मजबूत करें। शोभायात्रा और पूजन में समिति के संयोजक राम आसरे पाण्डेय,अध्यक्ष संजय पाण्डेय, महामंत्री विजय पाण्डेय, किन्नर अखाड़े की श्रीमहंत संजनानंद गिरि, नैना, शोभा, मनीषा, आशा, सविता, शिवानी, आचार्य सत्यम महराज सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। अंत में सभी ने महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरी का पांव छूकर आशीर्वाद लिया और अपने घरों को प्रस्थान किया।