सपा विधानसभा कमेटी समीक्षा बैठक में प्रदेश कार्यालय से पहुंचे पर्वेक्षक अपना बूथ करो मजबूत की तर्ज पर हो काम पप्पू लाल निषाद

कोरांव प्रयागराज समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के दिशा निर्देश पर प्रदेश कार्यालय लखनऊ से चलकर विधानसभा कार्यालय में समीक्षा बैठक एवम कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने पहुंचे समाजवादी पार्टी के पर्वेक्षक टी एन सिंह और अम्बिका प्रसाद ने मतदाता सूची में नाम बढ़ाने घटाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा की मौजूदा सरकार कुंठित मानसिकता से ग्रसित होकर समाजवादी विचारधारा से जुड़े लोगो का नाम तेजी से मतदाता सूची से गायब करने का कुत्सित प्रयास कर रही है इसलिए पार्टी जनों की जिम्मेदारी बनती है की किसी भी कीमत पर सरकार अपने मंसूबों पर सफल न होने पाए।मौके पर उपस्थित पप्पू लाल निषाद जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा की पार्टी के कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ है और समस्त कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बनती है की वह अपने अपने गांवों में अपना बूथ करो मजबूत के तर्ज पर युद्ध स्तर पर धरातल पर कार्य करे ताकि नेता जी मुलायम सिंह यादव के सपनो को साकार किया जा सके।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश पांडे विधानसभा प्रभारी सोमदत्त सिंह पटेल विधानसभा अध्यक्ष जगदीश यादव रविंद्र जैसल महासचिव लल्लन सिंह पटेल मेहताब खान नगर अध्यक्ष रामदेव निडर राम प्रवेश चौहान लाल जी पाल निराला हरि प्रसाद पाल शिवदानी पाल कमलेश यादव बंश नारायण यादव नौशाद अंसारी शहादत अली पवन सोनकर गीता भारतीय जय शंकर भारतीय राम निरंजन विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।